Amritsar: अमृतसर से शारजाह जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 31 जुलाई को भरेगी आखिरी उड़ान, अब केवल तीन दिन ही शारजाह जा सकेंगे यात्री
Punjab News: इंडियो की फ्लाइट को क्यों बंद किया जा रहा है इसको लेकर कंपनी के अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी. अब केवल यात्रियों के पास एयर इंडिया से यात्रा करने का ही विकल्प होगा
Amritsar News: इंडियो की फ्लाइट को क्यों बंद किया जा रहा है इसको लेकर कंपनी के अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी. अब केवल यात्रियों के पास एयर इंडिया से यात्रा करने का ही विकल्प होगा. पंजाब के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर से दुबई के शारजाह के बीच उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 31 अगस्त को अपनी आखिरी उड़ान भरेगी. 1 अगस्त से इसकी बुकिंग रद्द कर दी गई है. हालांकि उड़ान क्यों बंद की गई है इसको लेकर इंडिगो के अधिकारियों ने फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया.
अब एयर इंडिया ही बचा यात्रियों के पास विकल्प
इंडिगो के अलावा केवल एयर इंडिया की फ्लाइट ही शारजाह के लिए उड़ान भरती है. एयर इंडिया की फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन ही शारजाह के लिए उड़ान भरती है. जबकि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E47-6E48 अमृतसर से शारजाह के लिए रोज उड़ान भरती थी. अमृतसर से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाली यह एकमात्र फ्लाइट थी. यह फ्लाइट रोजाना 12.30 बजे उड़ान भरती थी और 3.45 बजे शारजाह पहुंच जाती थी.
सप्ताह में तीन दिन शारजाह के लिए उड़ान भर सकेंगे यात्री
इंडिगो की फ्लाइट बंद होने के बाद अब सारा भार एयर इंडिया पर आ जाएगा, इसके अलावा यात्रियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि एयर इंडिया की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन के लिए ही शारजाह के लिए उड़ान भरती है. यह फ्लाइट प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 1.50 बजे अमृतसर से उड़ान भरती है और शारजाह से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार सुबह 7 बजे उड़ान भरती है.
यह भी पढ़ें:
Punjab: बॉक्सर कुलदीप सिंह की ड्रग्स ओवरडोज से हुई मौत? पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार