Lok Sabha Elections: इंदिरा गांधी के हत्यारे का बेटा पंजाब के इस सीट से लड़ेगा चुनाव, पहले भी दो बार लड़ चुका है
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: सरबजीत सिंह इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के दो हत्यारों में से एक बेअंत सिंह का बेटा है. 2004 और 2014 में क्रमश: बठिंडा और फतेहगढ़ से चुनाव लड़ चुका है.
Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में लोकसभा सभा चुनाव को लेकर बढ़ा खबर सामने आई है। प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों में से एक के बेटे ने गुरुवार को ऐलान किया है कि वह पंजाब के फरीदकोट सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगा. सरबजीत सिंह (45) ने कहा कि फरीदकोट के कई लोगों ने उससे चुनाव लड़ने के लिए कहा, इसलिए वह निर्दलीय चुनाव लड़ेगा.
चौंकाने वाली बात यह है कि सरबजीत सिंह इंदिरा गांधी के दो हत्यारों में से एक बेअंत सिंह का बेटा है. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंगरक्षक बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने 31 अक्टूबर 1984 को उनके आवास पर गोली मार कर हत्या कर दी थी।
सरबजीत बठिंडा और फतेहगढ़ से लड़ चुका है चुनाव
सरबजीत सिंह ने बठिंडा सीट से 2004 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और वह असफल रहा था. उसे 1.13 लाख वोट मिले थे. उसने 2007 में बरनाला की भदौर सीट से पंजाब विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था.
मां बिमल रोपड़ से चुनी गई थी सांसद
सरबजीत ने 2014 के लोकसभा चुनाव में फतेहगढ़ साहिब सीट से फिर से अपनी किस्मत आजमाई लेकिन वह फिर हार गया। उसकी मां बिमल कौर 1989 में रोपड़ सीट से सांसद चुनी गईं थी. पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होगा.
हंस राज हंस फरीदकोट से हैं चुनाव मैदान में
आम आदमी पार्टी ने फरीदकोट लोकसभा सीट से अभिनेता करमजीत अनमोल को मैदान में उतारा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने गायक हंस राज हंस को उम्मीदवार बनाया है.
पंजाब में एक जून को होगा चुनाव
भारत में लोकसभा चुनाव इस बार सात चरणों में होगा. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है. आखिरी चरण में एक जून को वोट डाले डाले जाएंगे. पंजाब की 13 सीटों पर भी अंतिम चरण यानी 1 जून 2024 को ही मतदान होगा. इसी चरण में पंजाब के फरीदकोट संसदीय सीट से इंदिरा गांधी के हत्यारे में से एक का बेटे ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
बिना इजाजत पैरिस पहुंचे चंडीगढ़ के 3 IAS अफसर, 7 दिन तक टैक्सपेयर्स के पैसों पर काटी मौज, अब एक्शन