पंजाब में तेजी से विकसित हो रहे उद्योग-धंधे
Punjab News: पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सही नीतियां और उन्हें लागू किया जा रहा है. एमएसएमई के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जा रहा है.
Punjab Government: सही औद्योगिक नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब तेजी से विकास कर रहा है. मान सरकार की ओर से पंजाब में उद्योगों की स्थापना के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
राज्य के सभी जिलों में एमएसएमई के लिए विकसित शेड, फ्लैटेड फैक्ट्रियां और प्लग एंड प्ले सेंटर जैसा बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे राज्य में बड़ी संख्या में छोटे-बड़े उद्योग विकसित हो रहे हैं. साथ ही 26 तरह के उद्योगों के विकास के लिए उद्योग सलाहकार आयोग का गठन किया गया है. उद्योग सलाहकार पंजाब में उद्योगों की स्थापना में निवेशकों की मदद करेंगे.
पंजाब में ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के औद्योगीकरण और आर्थिक असंतुलन को कम करने में एमएसएमई महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इससे राज्य में बड़े स्तर पर निवेश हो रहा है. पंजाब के सामाजिक आर्थिक विकास में एमएसएमई की बड़ी भूमिका उभरकर सामने आई है. पंजाब की तरक्की के लिए मान सरकार दिन रात प्रयास कर रही है.
पंजाब के पास एमएसएमई का मजबूत आधार
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की कुशल नीतियों की बदौलत पंजाब में 1,00,696 से अधिक एमएसएमई इकाइयों का मजबूत आधार तैयार हुआ है. इनमें 1,057 से अधिक बड़ी और मध्यम इकाइयां जबकि 99,639 से अधिक सूक्ष्म एवं लघु इकाइयां संचालित की जा रही हैं. यह संख्या पंजाब में उद्यमशीलता और भगवंत मान सरकार द्वारा लाई गई जनहितकारी नीतियों का परिणाम है.
एमएसएमई से मिल रहीं नौकरियां
पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सत्ता संभालने के बाद उद्योगों की स्थापना और सफल संचालन के लिए लगातार काम किया जा रहा है. एमएसएमई इकाइयों के माध्यम से पंजाब में निवेश और उत्पादन क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है साथ ही तकरीबन 12 लाख नौकरियों का सृजन किया गया है.
सही नीतियों से मिली बड़ी सफलता
भगवंत मान सरकार ने सूबे में नई लॉजिस्टिक्स और लॉजिस्टिक पार्क नीति लागू कर निवेशकों की राह आसान कर दी है. एकल विंडो सिस्टम से अब राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए निवेशकों को महज 15 दिन के भीतर सभी तरह की मंजूरियां मिल रही हैं.
GeM सुविधा केंद्र से राह हुई आसान
पंजाब में मान सरकार सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से जुड़े व्यापारियों की नए ग्राहकों तक पहुंच आसान बना रही है. इसके लिए हर जिले में कारोबारियों को GeM पोर्टल से जुड़ने के लिए सुविधा केंद्र बनाए जा रहे हैं. इस पोर्टल के माध्यम से पूरे देश में कारोबार हो रहा है. मान सरकार इस पोर्टल से जुड़कर कारोबारियों को उत्पाद बेचने के बारे में जागरूक भी कर रही है. मान सरकार की नीतियों से राज्य में व्यापारियों को व्यापार के नए अवसर मिल रहे हैं. पंजाब उन्नति की उड़ान भर रहा है.
(डिस्क्लेमर: एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन/सब्सक्राइब नहीं करता है. पाठकों के अपने विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)