Golden Temple : स्वर्ण मंदिर के पास 4 बम होने की मिली सूचना, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, 1 निहंग और 4 बच्चे हिरासत में
अमृतसर के पुलिस कंट्रोल रूम में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात ने सूचना दी कि स्वर्ण मंदिर के पास 4 बम है. जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और पूरी रात सर्च अभियान चलाया.
Punjab News: पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार रात उस समय हंगामा मच गया जब स्वर्ण मंदिर के पास 4 बम होने की सूचना मिली. पुलिस के पास कंट्रोल रूम पर आए फोन के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और रात भर सर्च अभियान चलाया गया. पूरी रात छानबीन के बाद पुलिस को बम कहीं नहीं मिले. इसके बाद पुलिस ने एक निहंग और 4 बच्चों को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है इन लोगों की ही ये शरारत हो सकती है.
चोरी के मोबाइल से किया कॉल
कंट्रोल रूम पर आए फोन से जब पुलिस को स्वर्ण मंदिर के पास 4 बम होने की सूचना मिली तो स्वर्ण मंदिर के आसपास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया. सर्च अभियान भी शुरू किया गया. इसके बाद पुलिस ने फोन करने वाले का डाटा खंगालना शुरू किया और फोन मालिक का पता लगाया जिसके बाद पता फोन मालिक ने बताया कि उसका फोन चोरी हो चुका है. इसके बाद पुलिस ने फोन की लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की और कुछ घंटों के बाद पता चला कि ये मोबाइल फोन एक निहंग और 4 बच्चों के पास था. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस निहंग और बच्चों से पूछताछ करने में जुटी है.फोन की डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं.
ब्लास्ट मामले में 5 आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी
आपको बता दें कि बीते मई माह में ही अमृतसर में स्वर्ण मंदिर इलाके में कुछ दिनों के अंतराल में 3 ब्लास्ट किए गए थे. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों की पहचान आजादवीर सिंह, अमरीक सिंह, साहिब सिंह, हरजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई थी. आजादवीर सिंह और अमरीक सिंह ने IED असेंबल की थी. आजादवीर के पास से 1.1 किलो विस्फोटक भी बरामद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Punjab: जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की अकाली दल को नसीहत, बोले- ‘राजसी सोच से सिख पंथ भी गायब हो...'