Haryana Assembly Election 2024: बीजेपी के बाद अब इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बढ़ाने की मांग की है. अभय सिंह चौटाला ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. बता दें कि चुनाव आयोग ने 1 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग की तारीख तय की हुई है. नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाने हैं.


अभय सिंह चौटाला ने लिखी चिट्ठी


चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में अभय सिंह चौटाला ने कहा, "हरियाणा राज्य में चुनाव प्रक्रिया 5 सितंबर, 2024 से शुरू होगी और मतदान 1 अक्टूबर, 2024 को होगा और वोटों की गिनती 4 अक्टूबर, 2024 को होगी. मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि मतदान का दिन 2 तारीख से पहले है. गैजेटेड छुट्टियां यानी 28 सितंबर शनिवार और 29 सितंबर, 2024 रविवार है. 1 अक्टूबर को भी मतदान अवकाश है और उसके बाद दो छुट्टियां होंगी यानी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और 3 अक्टूबर, 2024 को महाराजा अग्रसेन जयंती है."


उन्होंने आगे लिखा, "आम तौर पर लोग लंबे वीकेंड पर छुट्टियों पर जाते हैं, इसलिए निश्चित तौर पर इसका वोटिंग प्रतिशत पर प्रभाव पड़ेगा और मतदान प्रतिशत में 15 से 20% की कमी होने की संभावना है...आपसे अनुरोध है कि कृपया मतदान की तारीख/दिन को एक सप्ताह या उससे अधिक बढ़ा दें."


बीजेपी ने लिखी थी चिट्ठी


बता दें कि इससे पहले बीजेपी की हरियाणा इकाई ने 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ समय के लिए टालने का अनुरोध किया है. पार्टी ने चुनाव तिथि से पहले और बाद में छुट्टियों का हवाला देते हुए कहा है कि इससे मतदान प्रतिशत कम हो सकता है. हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने पुष्टि की कि आयोग को शुक्रवार को ई-मेल के माध्यम से पत्र की एक प्रति प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रदेश बीजेपी से पत्र मिला है और हमने इसे निर्वाचन आयोग को भेज दिया है.’’ 


दुष्यंत चौटाला की पार्टी को लेकर कुमारी सैलजा बोलीं, 'उनके ज्यादातर विधायक...'