(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana News: कांग्रेस में शामिल हुए INLD नेता ओम प्रकाश, कुमारी शैलजा ने दिलाई सदस्यता
हरियाणा चुनाव से पहले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के करनाल ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश सलूजा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्हें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है.
Haryana Politics: हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ी कामयाबी मिली है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा की उपस्थिति में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के करनाल ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश सलूजा कांग्रेस में शामिल हुए हैं. ओम प्रकाश सलूजा ने हाल ही में अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा था. ओमप्रकाश सलूजा इनेलो के बड़े नेता हैं और वह कॉलेज के समय से ही इनेलो में शामिल हुए.
अब रविवार को कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और असंध विधायक शमशेर सिंह गोगी ने सलूजा का पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान एडवोकेट सुनील ने भी कांग्रेस का हाथ थामा. इन नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर कुमारी शैलजा ने कहा कि करनाल में इनेलो के शहरी प्रधान श्री ओमप्रकाश सलूजा जी एवं एडवोकेट सुनील जी को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया. कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर उनका हार्दिक स्वागत करती हूँ.
वहीं कांग्रेस में इस समय वन विधायक वन पेंशन की स्कीम पर काफी जोर दिया जा रहा है. जब यब सवाल अभय चौटाला से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब यह एक चलन बन गया है और हर कोई इस तरह के बयानों के द्वारा अपना प्रचार करना चाहता है. इसके साथ ही ओमप्रकाश सलूजा के पार्टी में शामिल होने पर कुमारी शैलजा ने कहा समय सब कुछ साफ कर देगा, जो कुछ भी होगा अब मैं चाहता हूं कि कांग्रेस मजबूत हो. हमारे नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य को मजबूत किया जाएगा. हरियाणा में आप की एंट्री पर उन्होंने कहा कि लोगों की अपनी महत्वाकांक्षाएं हैं और वे पार्टी टिकट के वादे के साथ आप में जा रहे हैं.