Haryana News: हरियाणा में उचाना विधानसभा सीट को लेकर घमासान बढ़ने वाला है. प्रदेश में गठबंधन सरकार चला रही बीजेपी और जेजेपी के बीच भी इसी सीट को लेकर टकराव शुरू हुआ था. अब इस सीट जीत की दावेदारी लेकर तीसरी पार्टी ने भी हुंकार भरी है. इनेलो नेता अभय चौटाला ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इनेलो की तरफ से उचाना सीट से लड़ने वाला उम्मीदवार ही प्रदेश का सीएम होगा. 


‘मिले हुए है दुष्यंत, चौधरी बीरेंद्र’
आपको बतां दे कि इंडियन नेशनल लोकदल पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. शनिवार को परिवर्तन यात्रा जींद जिले के सुरबरा गांव में पहुंची इस दौरान इनेलो नेता अभय चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला कहते है कि उचाना मेरा हल्का है और बीरेंद्र सिंह कहते है उचाना मेरा हल्का है. ये दोनों आपस में मिले हुए है. ये सोचते है एक बार उसकी बारी, एक बार उसकी बारी.


‘इनेलो का उम्मीदवार बनेगा सीएम’
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि उचाना हल्के के लोग स्वर्गीय देवीलाल की नीतियों को वोट देते हुए आए है. उन्होंने कहा कि इस बार इनेलो उचाना से जो उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी वो प्रदेश का सीएम बनेगा. चौटाला ने बताया कि उनकी परिवर्तन यात्रा का समापन 25 सितंबर को स्वर्गीय देवीलाल की जंयती पर कुरूक्षेत्र में होगा. 


गठबंधन सरकार में हुए घोटाले
वहीं गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि जेजेपी-बीजेपी की सरकार में 30 से ज्यादा घोटाले हुए है. शराब घोटाला, धान, रजिस्ट्री के अलावा बार-बार युवाओं की नौकरी के फार्म भरवाकर उसे रद्द करना सबसे बड़ा घोटाला है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है. अपराध, नशे की तरफ बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेंगी तो वो हर पढ़े-लिखे को रोजगार देने का काम करेंगे.


यह भी पढ़ें: Gurugram Heavy Rain: भारी बारिश से गुरुग्राम की सड़कें बनी तालाब, रेंग-रेंगकर चलती नजर आई गाड़ियां, आफत में आई लोगों की जान