Haryana News: हरियाणा के इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रधान महासचिव और विधायक अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. एक विदेश नंबर से चौटाला को धमकी भरी कॉल की गई है. जिसके बाद उन्होंने जींद सदर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. धमकी मिलने के बाद इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. उनके साथ पुलिस की अतिरिक्त गाड़ियां तैनात कर दी गई है. 


निजी सचिव के पास आई कॉल


जिस समय इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला को धमकी दी गई वो परिवर्तन यात्रा के दौरान जींद के ललित खेड़ा गांव में थे. इस दौरान उनके निजी सचिव के पास मौजूद उनके मोबाइल पर विदेशी नंबर से धमकी भरी कॉल की गई. सिरसा के पन्नीवाला मोटा गांव निवासी रमेश गोदारा ने अभय चौटाला के निजी सचिव हैं. रमेश गोदारा का कहना है कि रात करीब 9 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात विदेशी नंबर से कॉल आई. फोन करने वाले ने अभय सिंह चौटाला को मारने की धमकी दी. 


पहले भी मिल चुकी है धमकी


अभय चौटाला के निजी सचिव रमेश गोदारा का कहना है कि पहले भी उस विदेश नंबर से कॉल आ चुकी थी. इस कॉल को रिसीव नहीं किया गया तो ऑडियो रिकॉर्डिंग कर भेजी गई जिसमें अभय चौटाला के लिए कहा गया था वो अपने बयानबाजी बंद कर दें.


‘धमकियों से डरने वाले नहीं है’


जान से मारने की धमकी मिलने के बाद इनेलो विधायक ने कहा कि वो इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं है और ना ही इसकी कोई परवाह करते हैं. उन्होंने कहा कि इनेलो की परिवर्तन यात्रा से कोई घबरा गया होगा, इसलिए उन्हें धमकी दी जा रही है. उनका किसी के साथ कोई विवाद नहीं है किसी ने पद यात्रा से विचलित होकर धमकी दी है. 


यह भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting: विपक्ष के INDIA पर क्या बोले कांग्रेस के 'SRK', सामने आया पहला रिएक्शन