Haryana Politics: ‘तेरा छोरा डिप्टी सीएम तो हमारे गांव से किसी को चपरासी ही लगवा दें’ इनेलो नेता अभय चौटाला का JJP पर हमला
Hisar News: इनेलो नेता अभय चौटाला ने एक बार फिर भाई अजय चौटाला और भतीजों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने में सबसे ज्यादा दोषी जेजेपी है.
Haryana News: हरियाणा में चौटाला भाईयों में बीच वार-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इनेलो विधायक अभय चौटाला ने एक बार फिर भाई दुष्यंत चौटाला और भतीजे दुष्यंत चौटाला पर जमकर निशाना है. हिसार जिले के उमरा गांव में इनेलो की परिवर्तन पद यात्रा के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला जब भी आपके गांव में आए तो ये कहेगा कि मैंने आपके गांव के युवाओं को नौकरी लगवाया, तब आपको कहना है कि अब तेरा छोरा डिप्टी सीएम है, उसे कहकर हमारे गांव से किसी को चपरासी ही लगवा दे.
तब हम मान लेंगे कि वो भी सरकार में कुछ है और उसकी सरकार में चलती है. अभय चौटाला ने कहा कि वो अजय, दुष्यंत और दिग्विजय इन तीन लोगों को छोड़कर सबकी घर वापसी करवाएंगे.
बीजेपी की सरकार बनने में सबसे ज्यादा दोषी जेजेपी
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा में लोगों की हालत यह हो गई है कि सारा दिन कागज इकट्ठे करता रहता है. हमारी सरकार आएगी तो सारे कार्ड खत्म कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने में अगर लोग सबसे ज्यादा दोषी मानते है तो वो जेजेपी को मानते है. चौटाला ने कहा कि चौटाला साहब के राज में युवाओं को नौकरियां मिली थी. अब सरकार फिर से आने पर हर घर में पढ़े-लिखे युवा को नौकरी दी जाएगी. वहीं घरों के बाहर लगे बिजली के मीटरों को उखाड़ फेंका जाएगा. उनकी सरकार के द्वारा ऐसे बिजली मीटर लगवाए जाएंगे जिनसे 500 रुपए से ज्यादा बिजली का बिल नहीं जाएगा.
50 प्रतिशत युवाओं को दी जाएगी टिकट
इनेलो नेता अभय चौटाला ने इससे पहले अपनी एक जनसभा के दौरान कहा था कि अब देश और प्रदेश की सरकारों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उनकी परिवर्तन पदयात्रा प्रदेश में बड़ा बदलाव लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि इस बदलाव के लिए युवाओं की भूमिका अहम है इसलिए इनेलो 50 प्रतिशत टिकटें युवाओं को देने वाली है. चौटाला ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा में ना केवल इनेलो की सरकार बनेगी बल्कि एक स्वर्णिम युग का आगाज भी होगा.