Haryana News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद लग रहा है देश में राजनीतिक पार्टियों की एक यात्रा का दौर शुरू हो गया है. अब हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) भी एक पदयात्रा निकालने वाली है. इस पदयात्रा का नाम ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ होगा. जिसकी शुरूआत आने वाली 24 फरवरी से पुन्हाना (Punhana) हल्के के सिंगार गांव से होने वाली है. वही इस यात्रा का समापन 25 सितंबर को कुरुक्षेत्र में होगा. हर विधानसभा में कम से कम 3 दिन यह यात्रा ठहरने वाली है.
करीब 7 महीने तक चलेगी यात्रा
इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि वो रोजाना इस यात्रा में 15 से 20 किलोमीटर पैदल सफर करते हुए हरियाणा के कई गांवों और शहरों से गुजरेंगे वहां के लोगों से बातचीत करेंगे. चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा की शुरूआत के लिए उन्होंने सिंगार गांव को ही क्यों चुना. क्योंकि इस गांव से हरियाणा के सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी हुए है. भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत के युद्ध के बाद यहां आकर ही स्नान किया था. चौटाला ने बताया कि सिंगार गांव से शुरूआत होने के बाद उनकी यात्रा लगातार चलने वाली है. करीब 7 महीने तक चलने वाली इस यात्रा में हरियाणा की सभी विधानसभाओं को कवर किया जाएगा.
बढ़ती बेरोजगारी और प्रदेश पर बढ़ता कर्ज है अहम मुद्दा
ईनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि यात्रा के दौरान वो लोगों की बीच चर्चा करेंगे. प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर प्रदेश के ऊपर बढ़ते कर्ज को लेकर, वही 8 सालों में कितनी घोषणाएं हुई और उससे हरियाणा को उससे क्या फायदा मिला. चौटाला ने कहा हरियाणा में आज 37.4 प्रतिशत बेरोजगारी है. कानून व्यवस्था के मामले में भी प्रदेश की हालत खराब है. वही चौटला ने कहा कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वो बिजली-पानी को सस्ता करेंगे, कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल की जाएगी और बेरोजगारों को 21 हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Valentine Week 2023: जर्मनी की लड़की ने हरियाणा के लड़के से रचाई शादी, बड़ी दिलचस्प है ये Love Story