Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में आगामी 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इनेलो से ओम प्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री (Om Prakash Chautala) का चेहरा होंगे. आज जीन्द में इनेलो की राज्य स्तरीय बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है. इस बैठक में खुद ओमप्रकाश चौटाला मौजूद रहे, इसके अलावा उनके बेटे व ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) भी मुख्य तौर पर मौजूद रहे.
'उचाना' से लड़ेंगे चुनाव
राज्य स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने कहा कि यदि ओम प्रकाश चौटाला को चुनाव लड़ने की परमिशन मिलने में कोई दिक्कत नहीं आई तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वह 'उचाना' से ही हर हाल में विधानसभा के सदस्य का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, ओम प्रकाश चौटाला ही इन चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे होंगे. अगर चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत आई तो उचाना से इनेलों का वही उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा जो मुख्यमंत्री का दावेदार होगा.
चुनाव आयोग से लेनी होगी अनुमति
बता दें, इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पहले भी उचाना से विधायक रह चुके हैं. लेकिन जेबीटी भर्ती घोटाले में उनको सजा हो गई थी, जिसके बाद उन्हें सीट छोड़नी पड़ी थी. चौटाला की सजा अब पूरी हो चुकी है. अगर चुनाव आयोग उन्हें अनुमति देता है तो वो उचाना से चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी-जेजेपी में खींचतान पर पूर्व CM ओपी चौटाला का बयान, '2024 से पहले टूट जाएगा गठबंधन'