Punjab News: कनाडा में बैठे खालिस्तानी आंतकी लखबीर सिंह लांडा को लेकर खुफिया विभाग को नया इनपुट मिला है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो पंजाब की जेलों में एक बार फिर खतरा मंडराता नजर आ रहा है. जिसकी वजह से पंजाब की जेलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. कनाडा में बैठकर आंतक का नेटवर्क ऑपरेट करने वाला लखबीर सिंह लांडा पंजाब की जेलों में हमलो की योजना बना रहा है. इसके पीछे उसका मकसद जेलों में बंद गैंगस्टर्स को छुड़ाना है. 


टारगेट पर अमृतसर और बठिंडा जेल 


पंजाब के अमृतसर और बठिंडा जेल को सॉफ्ट टारगेट माना जा रहा है. जिसको देखते हुए अब पुलिस ने जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है. जेलों में हमले के समय जेल अधिकारियों को भी निशाना बनाया जा सकता है, जिसको देखते हुए जेलों के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात करने के निर्देश दिए गए है. आईजी जेल की तरफ से पत्र भेजकर जेलों में अलर्ट जारी किया गया है सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए है. आईजी जेल ने पत्र में कहा है कि कनाड़ा में बैठा लखबीर सिंह लांडा कभी भी जेलों में हमला करवा सकता है. आपको बता दें कि लखबीर सिंह लांडा के कई गुर्गे पंजाब के अलग-अलग जिलों की जेलों में बंद है. 


2017 से फरार है लखबीर सिंह लांडा 


लखबीर सिंह लांडा 2017 में पंजाब से फरार होकर कनाडा पहुंच गया था. मोहाली ब्लास्ट के बाद खुलासा हुआ था कि ISI की के2 डेस्क पंजाब के गैंगस्टरों से पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवा रही थी. लांडा A+ कैटेगरी का गैंगस्टर माना जाता है. ये हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी भी है. कनाड़ा भागने के बाद लांडा ने 28 अक्टूबर 2021 को फेसबुक पर एक पोस्ट करके पुलिस को धमकी दी थी कि मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है, हम किसी को फालतू परेशान नहीं करते, अगर पुलिस ऐसा करती है तो मत सोचिए कि आपका परिवार सुरक्षित है. तुम अगर चार मारोगे तो बदले में 40 मरेंगे, इसके लिए पुलिस ही जिम्मेदारी होगी. 


यह भी पढ़ें: Gurugram: हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का बड़ा एलान, कहा- 'दुबई की तर्ज पर गुरुग्राम में...'