Yoga Day 2023: योग दिवस पर कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम खट्टर, कहा- 'जिंदगी में तनाव खत्म करने में दवाई...'
Yoga Day 2023: पानीपत में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रयत्नों से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है.
Haryana News: 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को हरियाणा के पानीपत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) मुख्यातिथि रहे. इस दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, '2014 में पीएम मोदी के प्रयत्नों से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली. इसके पीछे केवल आज की सोच नहीं है, बल्कि हमारा इतिहास और सदियों से जो परंपराएं हैं कि शरीर को कैसे साध कर रखा जाए, विचारों में किस प्रकार से सात्विकता आए, बुद्धि कैसे तेज हो, इन सबको मिलाकर योग बना है.'
‘योग करने के लिए प्रेरित करें’
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हर व्यक्ति को योग करने के लिए प्रेरित करें. प्रतिदिन योग करें. वो खुद भी रोजाना योग करते है. उन्होंने कहा कि हम योग करने का प्रभाव भी तभी दूसरों पर डाल सकते हैं जब खुद योग करेंगे. पीएम मोदी भी रोजाना योग करते हैं. तनावभरी जिंदगी में तनाव को खत्म करने के लिए दवाई काम नहीं आएगी. किसी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं, सिर्फ योग के द्वारा इस तनाव से मुक्ति पाई जा सकती है. लगातार स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है.
Live: 9वें 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' समारोह (पानीपत) में मुख्यमंत्री श्री @mlkhattarhttps://t.co/vlHSXA8mdt
— CMO Haryana (@cmohry) June 21, 2023 [/tw]
जिले में धारा 144 की गई थी लागू
आपको बता दें कि शिवाजी स्टेडियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर सीएम मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम को लेकर जिले में धारा 144 लागू की गई. इसके अलावा सीएम के आगमन की वजह से कार्यक्रम स्थल के एक किलोमीटर के दायरे में रेड जोन घोषित किया गया. किसी भी तरह के ड्रोन इत्यादि के उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया. आपको बता दें कि हरियाणा के सभी 21 जिलों सहित 121 ब्लॉक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. सीएम खट्टर पानीपत में तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पंचकूला में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे.