Invest Punjab Summit: इन्वेस्ट पंजाब समिट की आज से शुरुआत, देश-विदेश की 3000 कंपनियां 2.43 लाख लोगों को देंगी रोजगार
Investors Summit Punjab: पंजाब निवेशक सम्मेलन इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मोहाली आज से शुरू हो रहा है. ये सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा. इसमें करीब देश विदेश से 3000 उद्यमी आएंगे.

Invest Punjab Summit News: दो दिवसीय प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन (Invest Punjab Summit) गुरुवार से मोहाली (Mohali) में शुरू होगा. इस दौरान आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब (Punjab) को निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य के रूप में पेश करेगी.अधिकारियों ने यहां कहा कि सम्मेलन में कृषि-खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप सहित प्रमुख क्षेत्रों पर 9 सत्र आयोजित किए जाएंगे.
निवेशक सम्मेलन का विषय 'इनवेस्ट इन द बेस्ट
निवेशक सम्मेलन का विषय 'इनवेस्ट इन द बेस्ट' है, जिसमें राज्य सरकार ने पंजाब को देश में सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में पेश किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार अपना पहला निवेशक सम्मेलन आयोजित कर रही है और इसमें कई देशों के निवेशक भाग लेंगे. इसमें करीब देश विदेश से 3000 उद्यमी आएंगे. वहीं कई बड़े उद्योगपति इस निवेशक सम्मेलन में शिकरत करने के लिए मोहाली पहुंच भी गए हैं. प्रदेश की सरकार के अनुसार अब तक राज्य में 38 हजार 175 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव सरकार को मिल चुके हैं. इसके जरिए राज्य में करीब 2.43 लाख लाख लोगो को रोजगार दिया जा सकेगा.
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मोहाली में होगा सम्मेलन
वहीं इससे पहले बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निवेशक सम्मेलन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. जर्मनी, जापान, यूके और सउदी अरब समेत कई देशों से करीब 230 प्रतिनिधि इस निवेशक सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं. ये सम्मेलन इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मोहाली आज और कल दो दिन होगा. बता दें पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद इस तरह का पहला निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. साथ ही उमीद की जा रही है कि इसमें बड़े बड़े उद्योगपती शामिल होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

