Haryana Police: हरियाणा में अब IPS अफसरों को 2 नहीं, मिलेगा सिर्फ एक घर, सख्ती से लागू होगा नियम
Haryana: हरियाणा में आईपीएस अफसरों को अब सिर्फ एक सरकारी आवास ही मिल पाएगा. गृहमंत्री अनिल विज की तरफ से भी एक अफसर एक आवास नीति को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए थे.
Haryana News: हरियाणा सरकार अब दो सरकारी आवास रखने वाले आईपीएस अधिकारियों पर सख्त रवैया अपनाने वाली है. सरकार की तरफ से आईपीएस अधिकारियों को मिले अतिरिक्त आवासों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एडीजीपी श्रीकांत जाधव को करनाल में अलॉट सरकारी आवास वापस ले लिया गया है. आपको बता दें कि श्रीकांत जाधव के पास हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का अतिरिक्त चार्ज है उन्हें 2 सरकारी आवास अलॉट किए गए थे.
गृह मंत्री विज ने दिए निर्देश
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीकांत जाधव ने बीती 7 मार्च को ही नार्कोटिक्स विभाग का चार्ज छोड़ दिया था. इस वजह से उन्हें सरकारी आवास खाली कराना का निर्देश दिया गया है. डीजीपी पीके अग्रवाल के अनुसार जुलाई महीने में हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक को एक पत्र लिखा गया था. वहीं प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज की तरफ से भी एक अफसर एक आवास नीति को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए थे. 9 अगस्त को सरकारी आवास का अलॉटमेंट निरस्त करने के आदेश जारी हुए थे.
डीजीपी को लिखी थी चिट्ठी
आपको बता दें कि श्रीकांज जाधव फिलहाल हिसार रेंज के एडीजीपी भी है. वहां भी उन्हें एक सरकारी आवास मिला हुआ है. श्रीकांज जाधव की तरफ से डीजीपी पीके अग्रवाल को चिट्ठी लिखकर करनाल के घर को रखने की मंजूरी देने की बात कही थी, उनकी तरफ से बताया गया था कि उनका निजी सामान और फर्नीचर वहां है, इस वजह से करनाल का आवास उन्हें रिटेन करने की मंजूरी दी जाए. उनकी तरफ से यह भी बताया गया था कि हिसार आवास में ज्यादा स्पेस नहीं होने की वजह से वो अपना निजी सामान नहीं रख सकते है. श्रीकांज जाधव की तरफ से यह भी बताया गया कि वो 30 अप्रैल 2024 को रिटायर होने वाले है. उनका निजी आवास अभी निर्माणाधीन है. ऐसे में जिन अफसरों के रिटायरमेंट के लिए एक साल से भी कम का वक्त बचा है उन कुछ रियायत दी जाए.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में शुरू हुआ दलबदल का खेल, पंचायत चुनाव से पहले इन लोगों ने थामा AAP का दामन