IRCTC Tour Package: अमृतसर के साथ ही हिमालय की खूबसूरती का मजा लेना चाहते हैं तो चुनें रेलवे का ये शानदार पैकेज, जानें डिटेल
IRCTC Package: अमृतसर के साथ हिमालय की खूबसूरती देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का फायदा उठाएं. जानें विस्तार से.
इन सर्दियों में कहीं घूमने जाने की योजना है तो आईआरसीटीसी के ‘ए रिलीजियस टुअर विद हिमालयन ब्यूटी’ पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज में आपको अमृतसर के साथ ही आसपास की धार्मिक जगहों पर घुमाया जाएगा और हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद दिलाया जाएगा. इस टुअर की शुरुआत 19 जनवरी 2022 से होगी और ये टुअर अमृतसर-चंबा-खजियार-धर्मशाला-अमृतसर होते हुए खत्म होगा. यानी टुअर की शुरुआत और अंत दोनों ही अमृतसर पंजाब में होंगे.
कैसे आगे बढ़ेगा टुअर –
इस टुअर की शुरुआत अमृतसर से होगी और यहां के एयरपोर्ट या बस स्टेशन से यात्रियों को लिया जाएगा. पहले दिन वाघा बॉर्डर घूमने के बाद यहीं स्टे होगा. अगले दिन गोल्डेन टेंपल जलियावाला बाग घूमाने के बाद डलहौजी ले जाया जाएगा.
यहीं स्टे होगा और अगले दिन चंबा ले जाया जाएगा और फिर खजियार, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहते हैं घुमाया जाएगा. इसके बाद चंबा, डलहौजी, धर्मशाला, आदि घुमाए जाएंगे. अंत में यात्रियों को अमृतसर छोड़ दिया जाएगा जहां से अपने शहर वापस चले जाएंगे.
क्या-क्या शामिल है पैकेज में -
इस पैकेज में आफको एसी वाहन से ट्रैवल कराया जाएगा. शेयरिंग बेसिस पर वाहन मिलेगा और साइट सीइंग करायी जाएगी. बेस कैटेगरी के होटलों में ठहराया जाएगा और सात ब्रेकफास्ट और सात डिनर दिए जाएंगे. साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा.
क्या है कीमत –
इस पैकेज को चुनने के लिए आपको 56660 रुपए खर्च करने होंगे अगर आप अकेले ट्रैवल कर रहे हैं. अगर दो लोग हैं तो कीमत घटकर 29525 रुपए हो जाएगी और तीन लोगों के होने पर आपको प्रति व्यक्ति 23400 रुपए देने होंगे. विस्तार से जानने के लिए आईआरसीटीसी की इस वेबसाइट पर जाएं या यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: