इन सर्दियों की छुट्टियों में अगर साउथ इंडिया घूमने का प्लान है तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज के साथ आप कम खर्च में काफी दिनों तक दक्षिण के बहुत से इलाकों की सैर कर सकते हैं. इंडियन रेलवे के इस पैकेज का नाम है दक्षिण भारत यात्रा. ये कुल 12 रातों और 13 दिन का पैकेज है. इस पैकेज की शुरुआत हो रही है करीब 12 हजार रुपए से. जानते हैं इस पैकेज के डिटेल्स.


भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन –


इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के इस पैकेज के साथ दक्षिण भारत की यात्रा काफी कम बजट में की जा सकती है. इस पैकेज के अंतर्गत ये भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी 2022 से चलेगी जिसे देश के कई हिस्सों से बोर्ड और डिबोर्ड किया जा सकता है. इसकी शुरुआत होगी जालंधर से. इसके अंतर्गत आपको इन शहरों से बोर्डिंग और डिबोर्डिंग की सुविधा मिलेगी - जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर.


क्या-क्या मिलेगा पैकेज में –


ये पैकेज आपको इन जगहों की सैर कराएगा - मल्लिकार्जुन, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै, त्रिवेंद्रम, तिरुचिरापल्ली और कांचीपुरम. इसकी शुरुआत होगी 21 जनवरी 2022 से और अंत होगा 02 फरवरी 2022 के दिन.


इस पैकेज के अंतर्गत आपको स्लीपर क्लास का टिकट मिलेगा. धर्मशाला में रहने औऱ तीन टाइम के खाने की व्यवस्था की जाएगी. शहर पहुंचने पर साइट सीइंग के लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था भी होगी. ट्रैवल शेयरिंग बेसिस पर होगा. इसके अलावा अगर आप कोई अतिरिक्त सुविधा चाहते हैं तो आपको उसके लिए अलग से पैसे खर्च करने होंगे.


इस पैकेज के डिटेल जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें या आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इस पैकेज का टैरिफ 12,285 रुपए पर पैक्स है.


यह भी पढ़ें:


CBSE Class 12 Exams 2021: क्लास 12वीं की बची परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई हुआ सख्त, खत्म की सेम डे इवैल्युएशन पॉलिसी लागू किए नए नियम, जानें डिटेल 


UPSSSC Health Worker Recruitment: यूपीएसएसएसी ने महिला हेल्थ वर्कर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, नौ हजार से ऊपर पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई