Punjab News: शताब्दी ट्रेन में सफाई और कैटरिंग में लापरवाही बरतने पर आईआरसीटीसी पर लगा डेढ़ लाख का जुर्मना
Amritsar News: कमेटी ने स्टेशन पर पीने वाले पानी के सैंपल भी भरवाए और उनकी रिपोर्ट एक सप्ताह में मंगवाने के निर्देश दिए.
![Punjab News: शताब्दी ट्रेन में सफाई और कैटरिंग में लापरवाही बरतने पर आईआरसीटीसी पर लगा डेढ़ लाख का जुर्मना IRCTC fined 1.5 lakh for negligence in cleanliness and catering in Shatabdi train Punjab News: शताब्दी ट्रेन में सफाई और कैटरिंग में लापरवाही बरतने पर आईआरसीटीसी पर लगा डेढ़ लाख का जुर्मना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/14615f5d351f5b8fdcd4deea9348793e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amritsar: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेने के लिए पैसेंजर सर्विस कमेटी फिरोजपुर डिवीजन के 7 स्टेशनों का तीन दिवसीय निरीक्षण करने निकली. 5 सदस्यीय पैसेंजर्स सर्विसेज कमेटी (पीसीएससी) बुधवार को सबसे पहले अमृतसर रेलवे स्टेशन शताब्दी ट्रेन से दोपहर डेढ़ बजे पहुंची. कमेटी जिस ट्रेन से सफर कर रही थी उसी ट्रेन में अनियमितता मिलने पर डेढ़ लाख का जुर्माना ठोक दिया.
यात्रा के दौरान ट्रेन में मिली गंदगी
पीसीएससी ने कैटरिंग में अव्यवस्था मिलने (नाश्ते के बाद यात्रियों को चाय सर्व नहीं किये जाने) पर 1 लाख जबकि गंदगी मिलने पर 50 हजार का जुर्माना ठोका. कमेटी ने स्टेशन पर पीने वाले पानी के सैंपल भी भरवाए और उनकी रिपोर्ट एक सप्ताह में मंगवाने के निर्देश दिए. वहीं स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर बने फूट स्टॉल पर अनियमितता मिलने पर 60 हजार रुपए का जुर्मना लगाया. यहां बड़ा आरओ व कर्मी का मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं होने और बिल के साथ जीएसटी अटैच नहीं मिली. जबकि स्टॉल के एक अधिकारी ने बताया कि जिस कर्मी के मेडिकल पर जुर्माना लगाया गया वह ट्रेनिंग पर है. 20 दिन काम करने के बाद ही मेडिकल सर्टिफिकेट लगाया जा सकता है और यह नियम रेलवे का ही है.
रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की
पैसेंजर्स सर्विसेज कमेटी के चेयरमैन ने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पिलर में निकली रॉड देखने के बाद अधिकारियों को इस लापरवाही के लिये फटकार लगाई. चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने कहा कि कई बीमारियों का कारण गंदा पानी होता है. यदि स्टेशन पर पीने के लिए साफ पानी नहीं मिलेगा तो लोगों में रेलवे के प्रति गलत संदेश जाएगा. चेयरमैन ने रेलवे के कई अधिकारियों के साथ बैठक की और रेलवे स्टेशन पर अभी तक के किये गए कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद कमेटी ने जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें:
Punjab Weather Forecast: पंजाब में अगले कुछ दिनों तक परेशान करेगी 'लू', जानें- कब से मिलेगी राहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)