Jagdish Nair Firing Case: हरियाला के पलवल जिले के होडल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक जगदीश नायर के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने जगदीश नायर के घर पर गोलियां चला दीं. घटना के समय विधायक घर पर मौजूद थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


घटना को लेकर बीजेपी विधायक जगदीश नायर ने बताया कि उनके घर के सामने ही उनका ऑफिस बना हुआ है, जहां उनका एक कर्मचारी सतपाल बैठा था. इस दौरान बदमाश वहां आए और सतपाल के साथ गाली-गलौच की. इसके बाद बदमाशों ने घर की तरफ गोलियां बरसा दीं. गोलियां घर की दीवार में जाकर लगीं. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और बदमाशों को पकड़ लिया. इसके बाद चारों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.


पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ जारी
वहीं गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस पर मौके पर पहुंची और बीजेपी विधायक जगदीश नायर के आवास का निरीक्षण किया. मामले को लेकर पुलिस जांच अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि 1 जून को शाम करीब 5.30 बजे बीजेपी विधायक जगदीश नायर के कार्यालय में कर्मचारी सतपाल मौजूदा था.


इसमें से दो लोगों को सतपाल जानता है उनमें से एक का नाम देशराज है तो दूसरे का नाम दीपक है. इन्हीं के साथ 10-15 लोग बाइक पर आए थे. सतपाल को जान से मारने की नीयत से फायर किया. सतपाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इन चार बदमाशों को मौके से पकड़ा गया था, उनसे पूछताछ की जा रही है. अभी तक की पूछताछ से कुछ ज्यादा खुलासा नहीं हो पाया है. संजय कुमार ने जांच के दौरान दीवार पर गोलियां के दो निशान पाए गए हैं.


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में बदलने वाला है मौसम, गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट