Punjab News: 1984 सिख दंगों को लेकर कांग्रेस पार्टी बुरी तरह से फंसती नज़र आ रही है. शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने जगदीश टाइटलर की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. सुखबीर सिंह बादल का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सिख विरोधी फैसले लेती है.
सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''कांग्रेस पंजाब और सिख विरोधी फैसले लेती है. जगदीश टाइटलर ने हज़ारों सिख भाई-बहनों का कत्ल किया, उसको सज़ा दिलाने के बजाए कांग्रेस ने उनको मंत्री बनाया और अब उन्हें कांग्रेस कमेटी का स्थीय सदस्य बना दिया. मैं पंजाब कांग्रेस की निंदा करता हूं क्योंकि वे चुप हैं.''
निशाने पर आई कांग्रेस पार्टी
बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए कार्यकारी समिति के गठन को अनुमति दी है. कांग्रेस की ओर से एक कमेटी बनाई गई है जिसमें स्थाई आमंत्रित सदस्यों की लिस्ट में जगदीश टाइटलर का नाम शामिल है. कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार पर 1984 के सिख दंगों में शामिल होने का आरोप है. जगदीश टाइटलर सिख दंगों के मामले में अभी भी आरोपी हैं.
इससे पहले बीजेपी ने भी कांग्रेस पार्टी पर जगदीश टाइटलर की नियुक्ति को लेकर हमला बोला है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि 1984 में कांग्रेस पार्टी और इसके जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार जैसे वरिष्ठ नेताओं ने दंगा कराया था और जगदीश टाइटलर को इस कमेटी में शामिल कर गांधी परिवार ने पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है.
Punjab News: 1984 दंगों को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी, इसलिए खड़े किए हैं गंभीर सवाल