Punjab News: 1984 सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर की वजह से पंजाब कांग्रेस मुश्किल में है. जगदीश टाइटलर ने खुद को लेकर हो रहे ताजा विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. जगदीश टाइटलर का कहना है कि अगर उन पर कोई इल्जाम होगा तो वह जरूर जवाब देंगे.
हाल ही में जगदीश टाइटलर को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी में स्थायी आमंत्रित सदस्य नियुक्ति किया गया है. इसके बाद से विपक्षी दलों ने कांग्रेस को निशाने पर ले रखा है. जगदीश टाइटलर ने कहा, "मेरे से कोई तो डर रहा है. कोई एलिगेशन तो होना चाहिए. ऐसे बोलने को तो कुछ भी बोल सकते हैं. इल्जाम हो तो कुछ जवाब दूं."
बीजेपी के अलावा पंजाब कांग्रेस से भी जगदीश टाइटलर की नियुक्ति पर आपत्ति व्यक्त की है. पंजाब कांग्रेस नेत्री नवजोत कौर सिद्धू ने अपनी राय रखते हुए कहा, "व्यक्तिगत रूप से मैं भी नाराज हूं, पार्टी आलाकमान के फैसले पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकती, लेकिन उन्हें इस बात का जवाब देना होगा."
क्या टाइटलर पर साबित हुए हैं आरोप?
बता दें 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों में करीब 3 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. दिल्ली में ही करीब 2500 से अधिक लोग मारे गए थे. इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी लोग मारे गए थे.
हालांकि दिल्ली के कैंट इलाके में आपराधिक षडयंत्र रचने, हिंसा कराने और दंगा भड़काने में सज्जन कुमार को दोषी पाया गया. सज्जन कुमार जेल में बंद हैं, जबकि जगदीश टाइटलर पर आरोप अभी साबित नहीं हुए हैं.
Cotton Price: कपास के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी, जानें क्या है इसके पीछे की वजह