किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर को पंजाब पुलिस ने किया डिटेन
Jagjit Singh Dallewal Detained: पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में ले लिया. दोनों नेता केंद्र के साथ चंडीगढ़ में बैठक के बाद शंभू बॉर्डर जा रहे थे.

Jagjit Singh Dallewal Detained: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जगजीत सिंह डल्लेवाल के काफिले को पहले पुलिस ने रोका फिर दोनों नेताओं को डिटेन कर लिया गया. दरअसल, आज (बुधवार, 19 मार्च) चंडीगढ़ में किसानों की केंद्र के साथ मीटिंग थी, जिसके बाद सरवन सिंह पंढेर अपने काफिले के साथ शंभू बार्डर जा रहे थे.
मोहाली में उनके काफिले को रोक कर पंजाब पुलिस ने किसान नेताओ को हिरासत में ले लिया. सुबह से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पंजाब पुलिस के जवान बड़ी गिनती में तैनात किए गए थे. माना जा रहा था कि पंजाब पुलिस कोई बड़ा एक्शन ले सकती है.
धरनाकारियों और पुलिस के बीछ धक्का-मुक्की
गौरतलब है कि बनूड़ पुलिस थाने के पास मोहाली जिले की पूरी पुलिस फोर्स इकट्ठा की गई है. किसानों की तरफ से शंभू बॉर्डर पर लगाए गए धरने को उठाए जाने की संभावना है. किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद धरना देने वाले किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई है.
केंद्र के साथ बेनतीजा हुई बैठक
बताया जा रहा है कि किसानों की केंद्र के साथ बैठक में एक बार फिर कोई निष्कर्ष नहीं निकला. इस बैठक में किसानों ने जो मांग की थी, केंद्र ने उनपर सहमति नहीं जताई. अब अगली बैठक 4 मई को होनी है. इसके लिए केंद्र ने एक सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया है, जो फसलों की एमएसपी को लेकर देश भर के किसानों के सुझाव लेंगे.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र और किसानों की मीटिंग अच्छे माहौल में पूरी हुई. किसानों की तरफ से जो रिपोर्ट सबमिट की गई है, उस पर सभी हितधारकों की राय ली जाएगी. इसके बाद एमएसपी को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा, वो देश भर में लागू किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
