37 दिन बाद भी किसान नेता डल्लेवाल ने नहीं ली मेडिकल हेल्प, अब पंजाब सरकार को देना होगा जवाब
Farmers Protest: जगजीत सिंह डल्लेवाल 37 दिन से अनशन पर हैं. पंजाब सरकार ने उन्हें मेडिकल हेल्प लेने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 31 दिसंबर तक का समय दिया था.
Jagjit Singh Dallewal Health: किसान आंदोलन के बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनिश्चितकालीन अनशन को 37 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन वह अब भी मेडिकल हेल्प लेने के लिए तैयार नहीं हैं. पंजाब सरकार ने बुधवार (1 जनवरी) को किसान नेता डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता लेने के लिए मनाने की कोशिशें जारी रखी हैं.
पुलिस के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक जसकरन सिंह ने बताया कि इस संबंध में किसान नेताओं के साथ चर्चा भी की गई. पिछले कुछ दिनों में जसकरन सिंह की अगुवाई वाली एक टीम राज्य सरकार की ओर से डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता लेने के लिए मनाने के प्रयास में जुटी है.
सुप्रीम कोर्ट ने 31 दिसंबर तक दिया था समय
किसान नेता डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को बुधवार को 37 दिन पूरे हो गए, लेकिन उन्होंने चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया था. साथ ही जरूरत पड़ने पर केंद्र से रसद सहायता लेने की स्वतंत्रता दी थी.
केंद्र से बातचीत की शर्त पर तोड़ेंगे अनशन
सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के अपने आदेश के अनुपालन पर सुनवाई दो जनवरी के लिए सूचीबद्ध की थी. पंजाब सरकार ने अवकाश पीठ को सूचित किया था कि डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता के लिए सहमति व्यक्त की है बशर्ते केंद्र बातचीत करने के उनका प्रस्ताव स्वीकार करे.
पंजाब के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी जसकरन सिंह ने बुधवार शाम खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मिलने के बाद कहा, “हमने उनके (डल्लेवाल) स्वास्थ्य के बारे में उनसे बात की. हमने कुछ दिन पहले उनका रक्त परीक्षण किया था. हमने उनसे एक बार अपील की है कि अगर वह अनशन नहीं तोड़ना चाहते हैं तो कम से कम चिकित्सा सहायता जरूर लें.”
क्या हो सकती है सरकार और किसानों की बैठक?
जसकरन सिंह ने किसान नेताओं के साथ दो दौर की बैठकें भी कीं. यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच कोई बैठक हो सकती है, उन्होंन कहा, ‘‘जब भी किसी नतीजे पर पहुंचेंगे तब उसकी जानकारी दी जाएगी.’
यह भी पढ़ें: पंजाब BSP के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी AAP में शामिल, CM भगवंत मान ने किया स्वागत