Jagjit Singh Dallewal News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के किसान नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन ने एमएसपी कानून लाने का वादा किया था. इसे लाना उनकी जिम्मेदारी है.
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आगे कहा, ''राहुल गांधी अब न केवल कांग्रेस के नेता हैं बल्कि विपक्ष के नेता हैं, इसलिए इसे लाना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने ऐसा करने का वादा किया है. हमने उनसे कहा है कि वो एक प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आएं. उन्होंने इसे स्वीकार किया है कि वो करेंगे.''
किसान नेता डल्लेवाल ने बताया, ''राहुल गांधी ये भी कहा कि कितनी भी ताकत लगाकर क्यों न हमें ये काम करना पड़े, हम करेंगे. आपके मसले का हल निकलवाएंगे. दूसरी बात उनको ये भी कही है कि देखिए हरियाणा की सरकार ने किसानों के ऊपर गोलियां चलवाई, किसानों को जख्मी किया, उन्हें परेशान किया. ऐसे में अगर हरियाणा सरकार ही इस मसले के ऊपर जांच करेगी तो हमें तो इंसाफ नहीं मिलेगा."
उन्होंने कहा, ''हरियाणा गवर्नमेंट तो उससे आगे भी चली गई कि 6 अधिकारियों के नाम उन्होंने नॉमिनेट किए हैं, जिन्हें राष्ट्रपति अवॉर्ड देने जाने के बारे में कहा है. ये तो एक नए तरह के जुल्म की इंतेहा है. इस मामले को लेकर भी राहुल गांधी ने कहा कि हम इसका भी पार्लियामेंट के अंदर जबरदस्त विरोध करेंगे. ये नहीं होना चाहिए क्योंकि ये गलत है. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि हम आपके साथ हैं.''
बता दें कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (24 जुलाई) को 7 किसान नेताओं से मुलाकात की. किसान नेताओं में जगजीत सिंह एसकेएम (एनपी) पंजाब, लकविंदर सिंह एसकेएम (एनपी) हरियाणा, शांता कुमार एसकेएम (एनपी) कर्नाटक, अभिमन्यु एसकेएम (एनपी) हरियाणा, नल्लामाला वेंकटेश्वर राव एसकेएम (एनपी) तेलंगाना मौजूद रहे.
इसके साथ ही पांडियन रामलिंगम एसकेएम (एनपी) तमिलनाडु, तेजवीर सिंह केएमएम हरियाणा, सरवन सिंह पंढेर केएमएम पंजाब, सुरजीत सिंह (केएमएम) पंजाब, रमनदीप सिंह मान (केएमएम) पंजाब, गुरमनीत सिंह (केएमएम) उत्तर प्रदेश और अमरजीत सिंह (केएमएम) हरियाणा मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: