Jagjit Singh Dallewal Health Updates: पंजाब हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गुरुवार (19 दिसंबर) को तबीयत बिगड़ गई. अनशन के 24वें दिन वो बेहोश हो गए. किसान संगठन ने बतायि कि उल्टी के कारण डल्लेवाल 10 मिनट तक बेहोश रहे.


डल्लेवाल के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस के सांसद आज खनौरी बॉर्डर जाएंगे. दीपेंद्र हुड्डा, जयप्रकाश, सतपाल ब्रह्मचारी और वरुण मुलाना किसानों से मुलाकात करेंगे.


सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?


गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी डल्लेवाल के स्वाथ्य को लेकर चिंता जताई. शीर्ष अदालत ने पंजाब सरकार से कहा, ''डल्लेवाल को कम से कम एक सप्ताह तक इलाज कराने के लिए राजी करें और अन्य लोग प्रदर्शन जारी रख सकते हैं.''


क्या है डल्लेवाल की मांग?


डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर हैं. वो केंद्र पर फसलों के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बना रहे हैं.


किसान नेताओं का कहना है कि किसान बॉर्डर पर 10 महीने से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं. मगर सरकार किसानों का दिल्ली जाने वाला रास्ता रोक रही है, जो सही नहीं है. सरकार वार्ता करने की बजाय तरह-तरह के हत्थकंडे अपना रही है. 


क्या है किसानों की मांग?


बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच को रोके जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं.


आंदोलनकारी किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी के अलावा, किसान कर्ज माफी, किसानों और कृषि मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने, पुलिस मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.


लुधियाना में बीच सड़क धू- धू कर जला टैंपू, बैटरी फटने से हादसा, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान