Bhiwani News:विधानसभा चुनाव लड़ चुके जय हिंद कलिंगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Bhiwani News: दो बार विधानसभा के चुनाव लड़ चुके नेता जय हिंद कलिंगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
Haryana News: हरियाणा के कलौनार विधानसभा क्षेत्र से 2 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके जयहिंद कलिंगा की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई. कलिंगा की मौत की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक जयहिंद कलिंगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया. वहीं मृतक जयहिंद कलिंगा के भाई शमशेर सिंह ने मौत की जांच करवाने की मांग की है, उन्होंने भाई जयहिंद कलिंगा की हत्या का शक जताया है.
‘जयहिंद कलिंगा के शव पर चोट के निशान’
शमशेर सिंह का कहना है कि उनके भाई जय हिंद एक सामाजिक व्यक्ति थे उनका अक्सर बाहर आना जाना लगा रहता था. शुक्रवार को उनके पास डायल 112 से फोन आया उन्हें बताया गया कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया है. वो जब मौके पर पहुंचे तब तक उनके भाई जयहिंद कलिंगा की मौत हो चुकी थी. शमशेर सिंह का कहना है कि उनके भाई जय हिन्द कलिंगा के शरीर पर चोट के निशान हैं. जिसकों लेकर वो जांच की मांग कर रहे है ताकि सच्चाई का पता चल सके कि मौत हादसे या हत्या की वजह से हुई है. उन्होंने कहा कि उनके भाई जय हिन्द कलिंगा राजनीति में सक्रिय थे इस वजह से उनके कई दुश्मन भी बन गए थे.
साल 2000 और 2014 में लड़ा था चुनाव
जय हिंद गांव कलिंगा के रहने वाले थे. पूर्व सीएम चौ बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी से साल 2000 में उन्होंने कलानौर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव मैदान लड़ा था. जय हिंद कलिंगा का कलानौर, कलिंगा, भिवानी और रोहतक के क्षेत्र में काफी प्रभाव था. कलिंगा की मौत को लेकर परिजनों ने प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उनका कहना है कि जय हिंद की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है या मौत की कोई दूसरी वजह है इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी किरण अजीत पाल सिंह का निधन, कैबिनेट मंत्री ने जताया शोक