Punjab News: पंजाब की जेलों में एक बार गैंगवार का खतरा मंडराने लगा है, जिसको देखते हुए पंजाब पुलिस और जेल विभाग चौकनें नजर आ रहे है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे की हत्या के बाद अब पंजाब की जेलों की चौकसी बढ़ा दी गई है, जिनमें गैंगस्टर बंद और उनके साथी बंद है. पुलिस सूत्रों की माने तो अब जेलों में गैंगस्टरों उनके साथियों पर कड़ा पहरा लगाया गया है. खुफिया इनपुट के आधार पर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली पुलिस को कहा गया है कि जेलों में गैंगस्टरों में विवाद हो सकता है, उसपर कड़ी नजर रखी जाए. 


प्रिंस तेवतिया की तिहाड़ जेल में हत्या
आपको बता दें कि तिहाड़ जेल में 14 अप्रैल को गैंगस्टर लॉरेंस गैंग से जुड़े बदमाश प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई थी. सूत्रों की माने तो पहले प्रिंस तेवतिया ने अब्दुर रहमान नाम के एक कैदी पर हमला किया था, जिसके बाद तेवतिया और रहमान ग्रुप में झड़प हुई, इस झड़प के दौरान तेवतिया पर चाकू से कई वार किए, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया, इस झड़प में तीन और कैदी भी घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल प्रिंस तेवतिया को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रिंस तेवतिया पर हत्या, लूट समेत 16 मामले दर्ज थे. 


जेल प्रशासन की पैनी नजर
जेलों में गैंगवार की आशंका को देखते हुए पुलिस अब और ज्यादा सतर्क हो गई है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी पिछले दिनों अपने इंटरव्यू के दौरान गैंगस्टर गुटों में टकराव के राज उजागर किए थे. वैसे तो पहले ही पंजाब की जेलों में गैंगस्टरों को अन्य कैदियों से अलग रखने की व्यवस्था की गई है. वहीं अब पुलिस गैंगस्टरों के इन गुर्गों के पर भी पैनी नजर रखे हुए है. वहीं आपको बता दें कि बीते माह ही गोइंदवाल जेल में गैंगवार के दौरान दो बदमाशों की हत्या कर दी गई थी.


यह भी पढ़ें: Jagi wan Ram: ‘सिंघम’ से कम नहीं है पंजाब पुलिस के इस इंस्पेक्टर के काम, DGP भी मानते हैं इन्हें रोल मॉडल