Punjab News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर निशाना साधा है. जयवीर शेरगिल ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने डेढ़ साल के कार्यकाल में पंजाब में ‘‘खस्ताहाल’’ कानून-व्यवस्था, मादक पदार्थों का ‘‘व्यापक पैमाने पर’’खतरा और संसाधनों की ‘‘बर्बादी’’ देखी गई है. उन्होंने भगवंत मान सरकार पर ‘‘तानाशाहीपूर्ण और असंवैधानिक’’ तरीके से काम करने का आरोप लगाया.
‘डर के साए में जी रहे है लोग’
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने एक बयान में कहा कि ‘आप’ सरकार ने अपने कार्यकाल के डेढ़ साल पूरे कर लिए हैं और जहां तक पंजाब में अपराध का सवाल है, स्थिति दयनीय है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘दिनदहाड़े हत्या, जबरन वसूली, लूट और गैंगवार की खबरें आम हो गई हैं और आम लोग अपने जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए डर के साए में जी रहे हैं.
‘वीआईपी संस्कृति’’ चरम पर है
राज्य सरकार को उसके प्रमुख वादे पर आड़े हाथों लेते हुए जयवीर शेरगिल ने मुख्यमंत्री मान से स्पष्टीकरण मांगा कि उनकी सरकार सभी महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये देने के अपने वादे को पूरा क्यों नहीं कर पाई है. शेरगिल ने आरोप लगाया कि पंजाब में ‘‘वीआईपी संस्कृति’’ इस समय चरम पर है. पंजाब में आप सरकार को दिल्ली में बैठे एक टोले द्वारा चलाया जा रहा है.
‘नशे का अभिशाप बदस्तूर जारी’
जयवीर शेरगिल ने पंजाब में बढ़ती नशे की समस्या के लिए भी सीएम मान सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि नशे की ओवरडोज से 200 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इसके बाद भी नशे का अभिशाप बदस्तूर जारी है. शेरगिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से भगवंत मान ने सत्ता संभाली है तब से नशे की समस्या और चिंताजनक रूप लेती जा रही है. सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है.
यह भी पढ़ें: Kaithal News: चचेरी बहन की रेप के बाद हत्या करने वाले दरिदें भाई को होगी फांसी, कोर्ट ने किया बड़ा फैसला