Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल कर सुशील कुमार रिंकू आज आप के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने दिल्ली पहुंचे. केजरीवाल से मुलाकात के बाद जालंधर से नवनिर्वाचित सांसद सुशील कुमार रिंकू ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान रिंकू ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने एक साल में पंजाब में जो जन कार्य किए है, उसकी वजह से जालंधर ने लोगों ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ‘हम जालंधर के लिए 11 महीने ही नहीं बल्कि अगले 5 सालों के विकास का रोडमेप तैयार कर रहे हैं’
‘विकास कार्यों को पूरा करवाएंगे पूरा’
मीडिया से बातचीत नवनिर्वाचित सांसद सुशील कुमार रिंकू कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है वो जालंधर के रूके हुए विकास कार्यों को पूरा करवाएंगे. फ्लाईओवर, सड़कों और जालंधर के आदमपुर में बनने वाले एयरपोर्ट का काम पूरा करवाया जाएगा. इसके अलावा इंड्रस्टी के मुद्दों को भी लोकसभा तक उठाया जाएगा. रिंकू ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने जालंधर के लोगों से जो वादे किए है उन्हें पूरा करने की शुरूआत आज से ही कर दी जाएगी.
‘11 महीने नहीं 5 साल का रोडमैप’
सांसद सुशील कुमार रिंकू से जब पूछा गया कि आपके पास इन सब कामों को करने के लिए सिर्फ 11 महीने का समय है क्या 11 महीने में सब कामों को पूरा कर पाएंगे. इसपर रिंकू ने कहा कि वो 11 महीने नहीं बल्कि 5 साल का रोडमैप लेकर चल रहे है. वहीं सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आर्शीवाद से ही उन्हें जालंधर लोकसभा चुनाव में जीत मिल पाई है.
सुशील कुमार रिंकू को मिली बड़ी जीत
आपको बता दें कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने 58691 वोटों से जीत दर्ज की है. इस सीट पर 24 साल से कांग्रेस का कब्जा था. सुशील कुमार रिंकू की लोकसभा उपचुनाव से महज 34 दिन पहले ही आप में एंट्री हुई थी.