Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है. शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी बंगा से विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने भी अपनी जीत का दावा किया है. वही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की जमानत जब्त होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस समय झूठ की राजनीति चल रही है. लोगों से झूठे वादे किए जा रहे है, लेकिन जांलधर के लोग समझदार है वो अकाली-बसपा को रिकॉर्ड वोटो से जिताने वाले है.
‘चुनावी वादे को नहीं किया पूरा’
जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार डॉ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले इसका वादा किया था कि सरकार बनने के बाद महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे, वो भी नहीं दिए गए. सरकार महिलाओं के रुपए खा गई.
एससी कमिशन के घटाए सदस्य
डॉ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने कहा कि अनूसूचित जाति के लोगों पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे है. इन लोगों पर अत्याचारों को रोकने के लिए जो एससी कमिशन बनाया गया था, उसमें चेरयमैन के अलावा 10 मेंबर होते थे यानि एससी कमिशन में 11 सद्स्य होते थे, लेकिन इस पंजाब सरकार ने उनकी संख्या घटाकर 5 कर दी है.
सुक्खी ने चन्नी पर भी साधा निशाना
सुक्खी ने कहा कि फ्री इलाज की स्किम अकाली दल ने शुरू की थी, उस समय 50 हजार रूपए तक का इलाज फ्री दिया जाता था, बाद में केंद्र सरकार ने इसी स्किम को आगे बढ़ाते हुए इसको 5 लाख तक किया लेकिन पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस स्किम को लेकर जिस कंपनी के साथ एग्रीमेंट था उस एग्रीमेंट को तोड़ा. गरीब लोग आज इलाज के लिए तरस रहे है. पंजाब सरकार को भी सत्ता में आए इतने दिन बीत जाने के बाद भी इस स्कीम को चालू नहीं किया.
यह भी पढ़ें: यूपी के बाद पंजाब में भी बुलडोजर की धमक, अबोहर में 46 मकानों पर चल सकता है बुलडोजर