Jalandhar Bypoll: हार से घबरा गई है AAP, सिद्धू मूसेवाला के पिता को पुलिस से दिलवा रही है धमकी, वडिंग ने लगाए आरोप
Punjab By-election: पंजाब काग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हार से घबराकर वो सिद्धू मूसेवाला के पिता को पुलिस से धमकी दिलवा रही है.
![Jalandhar Bypoll: हार से घबरा गई है AAP, सिद्धू मूसेवाला के पिता को पुलिस से दिलवा रही है धमकी, वडिंग ने लगाए आरोप Jalandhar by-election: Amarinder Singh Raja Waring's big allegation, AAP threatened people who came to meet Sidhu Moose Wala's father Jalandhar Bypoll: हार से घबरा गई है AAP, सिद्धू मूसेवाला के पिता को पुलिस से दिलवा रही है धमकी, वडिंग ने लगाए आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/ef057a661ea8d79bc3b6466ae4a4a22d1683445223411743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: जालंधर के लोकसभा उपचुनाव के दौरान पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की एंट्री की आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. अब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के पिता को पुलिस द्वारा धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'शर्मनाक! आम आदमी पार्टी अपनी हार से इस कदर डरी हुई है कि पुलिस प्रशासन बलकौर सिंह जी से मिलने आए लोगों को धमका रहा है. जालंधर की जनता इस तानाशाही व्यवहार का बदला जरूर लेगी, सब याद रखा जाएगा.'
ਸ਼ਰਮਨਾਕ!
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) May 6, 2023
ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਆਪਣੀ ਹਾਰ ਤੋਂ ਇੰਨਾ ਜਿਆਦਾ ਘਬਰਾ ਗਈ ਹੈ ਕਿ ਪੁਲਿਸ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਕੋਲੋਂ ਸ. ਬਲਕੋਰ ਸਿੰਘ ਜੀ ਨੂੰ ਮਿਲਣ ਲਈ ਆਏ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਧਮਕੀਆਂ ਦਿਵਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਜਲੰਧਰ ਦੇ ਲੋਕ ਇਸ ਤਾਨਾਸ਼ਾਹੀ ਵਤੀਰੇ ਦਾ ਬਦਲਾ ਜ਼ਰੂਰ ਲੈਣਗੇ।
ਸਭ ਯਾਦ ਰੱਖਿਆ ਜਾਏਗਾ pic.twitter.com/UaTMjlvnOa
‘चुप नहीं बैठेंगे जब तक नहीं मिलता इंसाफ’
वहीं जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला यात्रा के दौरान बलकौर सिंह ने कहा कि हमने पंजाब में अपने बेटे शुभदीप के लिए इंसाफ की लड़ाई छेड़ी है. वह तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक कि उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता है. बलकौर सिंह ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने कथित गैंगस्टरों के साथ मिलकर पहले सिद्धू मूसेवाला के सुरक्षाकर्मियों को हटा लिया और फिर इस बारे में खबर प्रकाशित की, जिससे उनकी हत्या का रास्ता साफ हो गया. उन्होंने जालंधर उपचुनाव में युवाओं को आप के खिलाफ प्रचार करने के लिए कहा.
‘मूसेवाला के हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा’
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दावा कर रहे हैं कि सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन पकड़े गए आरोपी सिर्फ शूटर हैं, हमें तो वो चाहिए जिसने उनके बेटे को मारने की साजिश रची थी. सुपारी दी थी. उन्होंने कहा कि 'आप' सरकार के दौरान सिद्धू मूसेवाला, संदीप नांगल समेत कई अन्य प्रमुख हस्तियों की हत्या की गई थी, लेकिन सरकार उनके हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. बल्कि गैंगस्टरों के जेलों से साक्षात्कार किए जा रहे हैं. गैंगस्टरों को इंटरनेट से लेकर तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे वो रोज जेलों में बैठकर अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ajnala Incident: अजनाला हिंसा पर पहली बार बोले सीएम भगवंत मान, कहा- 'मैंने पुलिस को कार्रवाई से रोका'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)