Jalandhar News: बीजेपी नेता तरुण चुग ने आम आदमी पार्टी नेता हरभजन सिंह ईटो और आप के अन्य नेताओं के खिलाफ जालंधर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने जालंधर लोकसभा उपचुनाव क्षेत्र में आप नेताओं द्वारा 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के नारे लगाए जाने के साथ पोस्टर लगाने की बात कही है.


तरुण चुग ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी


राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को लिखे पत्र में तरुण चुग ने लिखा है कि आप नेता और केबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटो और पार्टी के अन्य नेताओं ने उपचुनाव वाले क्षेत्र में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के नारे और पोस्टर लगाकर आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन किया है. उन्होंने आगे लिखा कि जालंधन लोकसभा क्षेत्र में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं और हरभजन सिंह ईटो को पोस्टर लगाते हुए कैमरे में भी कैद किया गया है.


'पोस्टरों पर छापने वाले का नाम पता नहीं'


उन्होंने कहा कि इन पोस्टरों पर इन्हें छापने वाले और उसका भी नाम नहीं है जिसने इन्हें जारी किया है. जो कि एमसीसी के दिशा-निर्देश के अनुसार जरूरी है. पत्र में आगे लिखा गया है कि नियमानुसार कोई भी बिना नाम और पते के चुनाव से जुड़े पोस्टर नहीं छाप सकता है. बीजेपी नेता ने लिखा कि इस क्षेत्र में 10 मई 2023 को चुनाव है और इस तरह की अवैध गतिविधियों के कारण निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में बाधा आ सकती है. इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए.


'FIR दर्ज की जाए और पोस्टरों को हटवाया जाए'


उन्होंने आगे कहा कि यदि राज्यपाल चाहें तो संबंधित प्रावधानों के तहत इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करा सकते हैं और आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करने को लेकर हरभजन सिंह ईटो और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर सकते हैं. इसके अलावा चुनाव पर्यवेक्षकों को इन पोस्टरों को हटाने के लिए निर्देशित किया जाए. गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने जालंधर संसदीय सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. जिसके तहत 10 मई को मतदान और 13 मई को मतों की गिनती होगी. 


यह भी पढ़ें:


Navjot Singh Sidhu Walk Out: 10 महीने बाद पटियाला जेल से बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धू, बोले- 'लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं'