Jalandhar Bypoll results 2023: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत से नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे है. राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि 'लोकसभा में आम आदमी पार्टी की वापसी! जालंधर उपचुनाव जीतने पर सुशील कुमार रिंकू को बधाई. धन्यवाद, जालंधर! आज की जीत लोगों के विश्वास को मजबूत करने को दर्शाती है कि अरविंद केजरीवाल का नेतृत्व और भगवंत मान जन समर्थक शासन है.' 


आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जालंधर की लोकसभा सीट पर जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सीट को ऐतहासिक बताते हुए कहा कि कांग्रेस के गढ़ में हमारी बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने जो काम पंजाब में किया है ये उसकी जीत है. ना धर्म की राजनीति नहीं करते. केजरीवाल ने कहा कि आप की लहर के बावजूद जिस जालंधर की 9 विधानसभाओं में से हम सिर्फ 4 पर जीत दर्ज कर पाए थे. अब 9 में से 7 विधानसभा सीटों से हम जीत रहे है. उन्होंने कहा कि जालंधर सीट पर जीत के साथ ही लोकसभा में आप की एंट्री हो रही है. आगे लोकसभा में उनका बहुमत भी होगा. 


‘केजरीवाल का काफिला बड़ा हो गया है’


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जो काफिला अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान से शुरू किया था अब वो बहुत बड़ा हो गया है. अब लोकसभा में भी उनकी मौजूदगी होगी. उन्होंने कहा कि वो धर्म और जात-पात की राजनीति नहीं करते. बल्कि उन्होंने तो सिर्फ बिजली, स्कूल, इंफ़्रास्ट्रक्चर के नाम पर वोट मांग जिसपर उनकी जीत हुई. सीएम मान ने कहा कि कीचड़ वाली राजनीति की जगह विकास की राजनीति करनी चाहिए. 


1999 से कांग्रेस का इस सीट पर कब्जा


आपको बता दें कि जालंधर सीट 1999 से कांग्रेस का कब्जा था. 24 साल बाद जालंधर सीट से  कांग्रेस साफ हो गई है. आप के सुशील कुमार रिंकू ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही लोकसभा में पंजाब से फिर आप का खाता खुल गया है.


LIVE TV https://www.youtube.com/live/nyd-xznCpJc?feature=share