Punjab News: जालंधर लोकसभा सीट पर आज मतगणना का दिन है. आज पता चल जाएगा कि जालंधर का नया सांसद कौन होगा. 10 मई को हुए चुनावों के नतीजे आज आने वाले हैं, जिसको लेकर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है.


इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल (Inder Iqbal Singh Atwal) ने आज सुबह मीडिया के सामने आए. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्होंने लड्डूओं के ऑर्डर दिए हुए हैं? क्या जश्न की तैयारी है? इसपर बीजेपी प्रत्याशी अटवाल ने कहा, 'परमात्मा मेहर करेगा. लोग आप फैसला करेंगे.'


BJP आलकमान से क्या हुई बातचीत?


जब अटवाल से पूछा गया कि पिछले बार भी आपको काफी वोट मिले थे, लेकिन उस समय आप अकाली दल से चुनाव लड़ रहे थे. इस बार क्या उम्मीद है. इसपर अटवाल ने कहा कि थोड़ी देर रुकिए सब सामने आ जाएगा. वाहेगुरु मेहर करेंगे. परमात्मा मेहर करेंगे. वहीं अटवाल से पूछा गया कि क्या वोटिंग के बाद उनकी बीजेपी आलकमान से कोई बातचीत हुई है. इसको लेकर अटवाल ने कहा कि उन्होंने सिर्फ अरदास साहब से प्रार्थना की है और कुछ नहीं.


19 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला


आपको बता दें कि सुबह 8 बजे से जालंधर शहर के कपूरथला रोड पर स्थित डायरैक्टर लैंड रिकार्ड एंड स्पोर्ट्स कालेज कॉम्प्लेक्स में काउंटिंग सेंटर में मतगणना शुरू हो चुकी है. 10 मई को मतदान के बाद सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को यहीं स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया था. 19 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद है.


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. पंजाब पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों को भी यहां तैनात किया गया है. इसके अलावा शहर भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. 


यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में बढ़ने लगा तापमान, हिसार में 43.9 डिग्री तो फरीदकोट में पारा पहुंचा 43.6 पार, अगले 2 दिन और बढ़ेगी गर्मी