Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर आज परिणाम की घड़ी आ गई है. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इसी बीच काउंटिंग सेंटर के बाहर आदमपुर के विधायक सुखविंदर कोटली धरने पर बैठे नजर आए. विधायक सुखविंदर कोटली का आरोप है कि उनके पास काउंटिंग एजेंट का कार्ड होने के बाद भी उन्हें काउंटिंग सेंटर के अंदर नहीं जाने दिया गया. 


कोटली ने पुलिस और चुनाव आयोग की टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी तरफ से विधायक होने के वजह से उन्हें काउंटिंग सेंटर के अंदर नहीं जाने दिया गया. इस वजह से वो काउंटिंग सेंटर के बाहर ही धरने पर बैठ गए. जब एबीपी ने उनसे बाहर बैठकर इंतजार करने और वापस न जाने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि 'अगर मुझे अंदर जाने ही अनुमति ही नहीं थी तो मेरा कार्ड क्यों बनाया गया? अगर चुनाव आयोग का ऐसा कोई नियम है तो मुझे चिट्ठी दिखा दे.. मैं चला जाऊंगा.'


रूझानों में कांग्रेस दूसरे नंबर पर


मतगणना के शुरुआती रूझानों में कांग्रेस दूसरे नंबर पर बनी हुई है. सुबह 10 बजे तक आम आदमी पार्टी को जहां 103203 वोट मिले हैं. वहीं काग्रेस को 866246 वोट मिले हैं. इसके अलावा बीजेपी अकाली-बसपा गठबंधन को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर आ गई है. बीजेपी को 56150 वोट मिले है. वही अकाली-बसपा गठबंधन 50184 वोट मिले हैं.


कांग्रेस से करमजीत कौर है मैदान में


जालंधर लोकसभा सीट से सांसद संतोख सिंह चौधरी का कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान निधन हो गया था. जिसकी वजह से जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव करवाया जा रहा है. इस बार दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा गया है. जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर कांग्रेस लगातार 4 बार जीत दर्ज कर चुकी है. ऐसे में इस बार कांग्रेस के लिए इस बार अपने गढ़ को बचाकर रखना सबसे बड़ी चुनौती है. 


बड़े नेताओं का नहीं मिला साथ


इस बार जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस को अपने आलाकमान का बिल्कुल साथ नहीं मिला. कोई भी केंद्रीय नेता चुनाव प्रचार के लिए जालंधर नहीं आया. कांग्रेस आलाकमान ने अपना ध्यान कर्नाटक विधानसभा चुनावों में लगा रखा था. इस वजह से कोई बड़ा नेता जालंधर में प्रचार करने नहीं आया. 


LIVE TV: