Jalandhar By-election Results 2023 Highlights: 24 साल बाद पंजाब की जालंधर सीट पर कांग्रेस साफ, AAP के सुशील रिंकू की जीत
Jalandhar Bypoll Results 2023 Highlights: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. इस सीट के लिए चुनाव मैदान में 19 उम्मीदवार हैं जिनके बीच चतुष्कोणीय चुनावी मुकाबला रहा.
चुनाव जीतने के बाद सुशील कुमार रिंकू ने कहा, 'मैं जालंधर के वोटर्स का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने भगवंत मान साहब द्वारा किए गए 1 साल के काम पर मुहर लगाई है. आम आदमी पार्टी को इतनी बड़ी जीत देने के लिए सभी साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद. राजनीति बड़ी उच्च सेवा है. आप इसके जरिए इंसानियत के लिए बहुत कुछ कर सकते हो. मैं मानता हूं कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अच्छी सोच और मेहनत के कारण ही ये जीत मिल पाई है. सांसद बनकर अब मुझे जालंधर के लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा तो मैं अपने आप को भाग्यशाली समझूंगा. 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव से जनता का मूड पता चला है. अब लोग समझ सकते हैं कि लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं.'
24 साल बाद पंजाब की जालंधर सीट पर कांग्रेस साफ हो गई है. AAP के सुशील कुमार रिंकू जालंधर लोकसभा उपचुनाव जीत गए हैं. इसी के साथ लोकसभा में पंजाब से फिर AAP का खाता खुल गया है. पहले भगवंत मान इकलौते सांसद थे, अब रिंकू बनेंगे. 1999 से जालंधर सीट पर कांग्रेस का कब्जा था.
AAP उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू 58 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
जालंधर उपचुनाव जीतने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके घर जाकर मुलाकात की. इस दौरान की पहली तस्वीर सामने आ गई है जिसमें दोनों गले मिलते नजर आ रहे हैं.
राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'लोकसभा में आम आदमी पार्टी की वापसी! जालंधर उपचुनाव जीतने पर सुशील कुमार रिंकू को बधाई. धन्यवाद, जालंधर! आज की जीत लोगों के विश्वास को मजबूत करने को दर्शाती है कि अरविंद केजरीवाल का नेतृत्व और भगवंत मान जन समर्थक शासन है.'
दिल्ली आम आदमी पार्टी के दफ्तर में भी जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. ढोल-नगाड़े के साथ मिठाइयां बांटी जा रही हैं.
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आप आदमी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंच गए हैं.
लेहरा विधायक बरिंदर कुमार गोयल ने कहा, 'जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जालंधर उपचुनाव की जीत का जश्न लड्डू बांटकर और ढोल नगाड़े बजाकर मना रहे हैं. मैं जालंधर के लोगों का धन्यवाद करता हूं और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जीत की बधाई देता हूं. लोगों ने 13 महीने में सरकार द्वारा किए गए कार्यों के लिए मतदान किया.'
अप्रैल में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सुशील कुमार रिंकू का जादू जालंधर लोकसभा उपचुनाव में बरकरार रहा. वे कांग्रेस उम्मीदवार से 52 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
जालंधर लोकसभा सीट पर कांग्रेस की 2 दशक बाद करारी हार होने जा रही है. AAP उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 273431 वोट मिल चुके हैं और वे कांग्रेस उम्मीदवार से 52081 वोटों से आगे हैं.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू 50003 वोटों से आगे चल रहे हैं. आप कार्यकर्ता ढोल बजाकर जश्न मना रहे हैं.
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत लगभग तय मानी जा रही है. इस वक्त आप कार्यकर्ता बड़े जश्न की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच खबर मिली है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर उनसे मुलाकात करने के लिए निकल गए हैं.
जालंधर लोकसभा उपचुनाव की मतगणना अभी जारी है. इस वक्त आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू 42416 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस अंतर के साथ आप की जीत तय मानी जा रही है. आप कार्यकर्ता जालंधर में जश्न मना रहे हैं.
जालंधर लोकसभा उपचुनाव की मतगणना में AAP कांग्रेस का किला ध्वस्त करती नजर आ रही है. आप उम्मीदवार सुशील रिंकू ने 31 हजार वोटों से बढ़त बढ़ाई हुई है. ये आंकड़ा हर पल बढ़ता जा रहा है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस, तीसरे पर बीजेपी और चौथे पर अकाली-बसपा प्रत्याशी बने हुए हैं.
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू 29 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें अभी तक कुल 154724 वोट मिले चुके हैं. कांग्रेस को अबतक 118368 वोट मिल चुके हैं. जबकि अकाली-बसपा गठबंधन 76211 वोट मिले हैं.
जालंधर लोकसभा उपचुनाव 2023 की मतगणना जारी है और आज शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
आम आदमी पार्टी - 103203 से ज्यादा वोट मिल चुके हैं.
कांग्रेस - 866246 से ज्यादा वोट मिल चुके हैं.
बीजेपी - 56150 से ज्यादा वोट मिल चुके हैं.
अकाली दल - 50184 से ज्यादा वोट मिल चुके हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत चौधरी को अबतक 74 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. आप उम्मीदवार करीब 15 हजार वोटों से आगे हैं.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जालंधर लोकसभा उपचुनाव की मतगणना में 15000 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस दूसरे नंबर पर बरकरार है. वहीं BJP ने SAD को पछाड़ दिया है.
AAP- 27000 से ज्यादा वोट
CONGRESS- 25000 से ज्यादा वोट
SAD- 13000 से ज्यादा वोट
BJP- 12000 से ज्यादा वोट
मतगणना स्थल के बाद बैठे SAD उम्मीदवार को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. जब ABP ने उनसे पूछा कि चुनाव आयोग के क्लियर इंस्ट्रक्शन के बाद भी आप क्यों नहीं जा रहे. तो उन्होंने जवाब दिया कि 'अगर मुझे अंदर जाने की अनुमति नहीं है तो मेरा पास ही क्यों बनाया. पंजाब सरकार मुझे चिट्ठी दिखा दे ऐसे किसी भी आदेश कि मैं वापस चला जाऊंगा. '
जालंधर उपचुनाव में आप ने शुरुआत से बढ़त बनाई हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार हैं. दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पास सबसे ज्यादा वोट शेयर है.
मतगणना शुरू हो चुकी है, चुनाव आयोग के अनुसार जालंधर लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.
डॉ. सुखविंदर सुक्खी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार लोगों ने मन बनाया है कि अकाली-बसपा गठबंधन को जिताना है.
1972 ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के जरिए वोटिंग करवाई गई थी. आज उनसे मतगणना की जा रही है.
बीजेपी की पंजाब में सियासत के लिए जालंधर उपचुनाव अहम काफी हैं. बीजेपी ने 1997 के बाद पहली बार अकाली दल से अलग होकर चुनाव लड़ा हैं.
जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है.पिछले 4 बार से लगातार कांग्रेस यहां से जीत रही है. ऐसे में कांग्रेस के आगे गढ़ बचाने की चुनौती है
बीजेपी प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल मतगणना से पहले मीडिया के सामने आए. रुझान को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब परमात्मा मेहर करेंगे.
कांग्रेस से करमजीत कौर, बीजेपी से इंदर इकबाल सिंह अटवाल, आप से सुशील रिंकू और अकाली-बसपा गठबंधन से डॉ. सुखविंदर सुक्खी चुनाव मैदान में है.
जालंधर उपचुनाव में हुई कम वोटिंग ने उम्मीदवारों की टेंशन बढ़ा रखी है. सिर्फ 54.70 प्रतिशत वोटर ही पोलिंग बूथों तक पहुंचे.
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी से जालंधर लोकसभा सीट खाली हो गई थी. इसलिए यहां उपचुनाव करवाया गया है.
जालंधर लोकसभा सीट पर 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे है. जिनमें से 4 प्रमुख उम्मीदवार है. यानि मुकाबले को चौकोना मुकाबला मान सकते है.
मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पंजाब पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों को तैनात किया गया हैं.
जालंधर के कपूरथला रोड पर स्थित डायरैक्टर लैंड रिकार्ड एंड स्पोर्ट्स कालेज कॉम्प्लेक्स को काउंटिंग सेंटर बनाया गया है. जहां सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने वाली है.
जालंधर का नया सांसद कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी.
बैकग्राउंड
Jalandhar Bypoll Result 2023: जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के बाद अब 13 मई (शनिवार) को मतगणना जारी है. जिसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. कांग्रेस पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली जालंधर लोकसभा (Jalandhar Lok Sabha Seat) सीट के लिए हुए उपचुनाव में आप, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के बीच चतुष्कोणीय चुनावी मुकाबला रहा. कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी की जनवरी में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और उसी के चलते इस सीट पर उपचुनाव कराया गया.
उपचुनाव को एक साल पुरानी भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली आप सरकार (AAP Government) के कार्य प्रदर्शन की परीक्षा के रूप में भी देखा जा रहा है जो मुफ्त बिजली, युवाओं को रोजगार, ठेका कर्मचारियों को नियमित करने तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जैसे बहुत से मुद्दों पर सक्रियता से कार्रवाई करने के वादे के साथ सत्ता में आयी थी. कांग्रेस भी जालंधर सीट पर अपनी पकड़ बरकरार रखने की पूरी कोशिश में है जिसे उसका गढ़ माना जाता है. कांग्रेस इस सीट पर 1999 से लगातार जीत दर्ज करती आयी है.
अधिकारियों ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई और कपूरथला रोड स्थित निदेशक भू-अभिलेख एवं स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर के कार्यालय में स्थापित मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस सीट के लिए चुनाव मैदान में 19 उम्मीदवार हैं जिनमें आप के सुशील रिंकू, कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इंदर इकबाल सिंह अटवाल और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के सुखविंदर कुमार सुखी शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि 10 मई को हुए उपचुनाव में 54.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत 63.04 प्रतिशत रहा था.
आंकड़ों के मुताबिक, संसदीय क्षेत्र के 16,21,800 मतदाताओं में से सिर्फ 8,87,154 लोगों ने मतदान किया. जालंधर लोकसभा सीट के अंतर्गत 9 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें से शाहकोट में सबसे ज्यादा 58.23 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद करतारपुर में 57.97 प्रतिशत, जालंधर पश्चिम में 56.49 फीसदी, नकोदर में 55.89 प्रतिशत, फिल्लौर में 55.81 फीसदी, जालंधर उत्तर में 54.43 प्रतिशत, आदमपुर में 54.02 फीसदी, जालंधर कैंट में 50.19 प्रतिशत और जालंधर सेंट्रल में 48.94 फीसदी वोट पड़े.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -