Jalandhar By-election Results 2023: 'लोकसभा में जल्द ही हमारा बहुमत होगा', जालंधर उपचुनाव पर बोले CM अरविंद केजरीवाल
जालंधर की लोकसभा सीट पर जीत के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. केजरीवाल ने कहा कि हम धर्म की राजनीति नहीं करते.
Jalandhar Bypoll results 2023: जालंधर की लोकसभा सीट पर जीत के बाद आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पार्टी के दफ्तर पहुंचे. प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जालंधर की लोकसभा सीट पर आप की ऐतहासिक जीत हुई है. पार्टी के प्रत्याशी सुशील रिंकू करीब 58 हजार वोटों से आगे चल रहे है. कुछ ही देर में फाइनल रिजल्ट भी आ जाएगा. केजरीवाल ने कहा कांग्रेस के गढ़ में हमारी बड़ी जीत है.
ਜਲੰਧਰ ਜ਼ਿਮਨੀ ਚੋਣ 'ਚ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਜਿੱਤ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਕੌਮੀ ਕਨਵੀਨਰ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਜੀ ਨਾਲ LIVE https://t.co/1lb7r0u0dF
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 13, 2023
‘भगवंत मान की जीत है’
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में पहले बहुत सारी समस्याएं थी, लेकिन भगवंत मान सरकार ने खूब काम किया ये उसकी जीत है. हम धर्म की राजनीति नहीं करते. जालंधर और पंजाब की जनता को धन्यवाद. केजरीवाल ने कहा कि हमने विधानसभा में 92 सीटें जीती थी. उस दौरान जालंधर की 9 विधानसभा सीटों में से हम सिर्फ 4 सीटें ही जीत पाए थे. लेकिन अब 9 में 7 सीटों पर चुनाव जीत रहे है. उन्होंने कहा कि आज लोकसभा में आप की एंट्री हो रही है और मुझे लगता है कि भगवान के आशीर्वाद से लोकसभा में जल्द ही हमारा बहुमत भी होगा.
‘हम धर्म जात-पात की राजनीति नहीं करते’
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम धर्म और जात-पात की राजनीति नहीं करते. हम बिजली, स्कूल, इंफ़्रास्ट्रक्चर के नाम पर वोट मांग रहे थे. जिस पर हमें जीत भी मिली है. अरविंद केजरीवाल ने जो क़ाफ़िला शुरू किया था रामलीला मैदान से वो अब बहुत बड़ा हो गया है. लोकसभा में भी अब हमारी मौजूदगी होगी. केजरीवाल जी ने बहुत टाइम दिया पंजाब में उसका ये नतीजा है. जिन्होंने हमे गालियां दी, अनाप-शनाप बोला अब उनको भी पता चल गया कि इन सबसे अब कुछ नहीं होगा.
‘कीचड़ वाली राजनीति की जगह विकास की राजनीति’
सीएम मान ने कहा कि कीचड़ वाली राजनीति की जगह विकास की राजनीति करनी चाहिए. अब और भी ज़्यादा काम करना है. अब आस जगी है और आगे काम होगा. 11 महीने ही मिले हैं हमारे सासंद को लेकिन हम इसमें भी इतने काम करेंगे कि हमें आगे काम के भरोसे पर ही वोट मिल जाएगा. सब बीजेपी, अकाली और कांग्रेस एक साथ ही थे. बस प्रेस कांफ्रेंस ही अलग करते थे.