Jalandhar Bypoll results 2023: जालंधर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. आम आदमी पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस, बीजेपी, अकाली-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी लगातार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के पीछे नजर आ रहे है. तो आम आदमी पार्टी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, चुनाव प्रचार के दौरान जब सिद्धू मूसेवाला मामले की जब एंट्री हुई तो माना जा रहा था कि आप के लिए इससे परेशानी खड़ी होगी, क्योंकि मूसेवाला के पिता ने जालंधर की कई विधानसभाओं में आप के खिलाफ मोर्चा खोला था. 


उन्होंने आम आदमी पार्टी को वोट नहीं देने के लिए फिल्लौर, जालंधर कैंट, नकोदर और शाहकोट में सभाओं को संबोधित किया था. लेकिन मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की ये अपील लोगों को रास नहीं आई और उन्होंने विधानसभा चुनावों की तरफ आप को दिल खोलकर वोट दिए. 


बलकौर सिंह ने सरकार पर लगाए ये आरोप


सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उनके बेटे के हत्या के मास्टरमाइंड को पकड़ने में नाकाम रही है. बलकौर सिंह ने कहा उनके बेटे की हत्या सुरक्षा वापस लिए जाने की खबर के बाद हुई थी, अब फिर भी सुरक्षा में कटौती की सूची जारी करने वाले अधिकारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं. बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार पर न्याय न दिलाने का आरोप लगाया है. 


वडिंग ने भी सरकार पर लगाए थे आरोप


पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी पंजाब सरकार पर सिद्धू मूसेवाला के पिता को पुलिस द्वारा धमकवाने का आरोप लगाया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि 'शर्मनाक! आम आदमी पार्टी अपनी हार से इस कदर डरी हुई है कि पुलिस प्रशासन बलकौर सिंह जी से मिलने आए लोगों को धमका रहा है. जालंधर की जनता इस तानाशाही व्यवहार का बदला जरूर लेगी, सब याद रखा जाएगा.' 


LIVE TV