Jalandhar Bypoll: जालंधर में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, 2 दिन तक बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें
जालंधर जिले में शराब के शौकिनों के लिए बुरी खबर है. 8 मई शाम 6 बजे से लेकर 10 मई तक शराब की दुकानें बंद रहने वाली है, इसके अलावा फिर 13 मई को शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.
Punjab News: जालंधर जिले के शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है. 2 दिन के लिए जिले में शराब की दुकानें बंद रहने वाली है. जालंधर लोकसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव होने है, ऐसे में उपचुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि 8 मई को शाम 6 बजे से चुनाव आचारं सहिता लागू हो जाएगी. जिसकी वजह से शराब की दुकाने बंद भी 8 मई को शाम 6 बजे से बंद हो जाएगी. जो 10 मई को मतदान वाले दिन तक भी बंद रहने वाली है.
13 मई को भी रहेगा ड्राई डे
इसके अलावा 13 मई को मतगणना वाले दिन भी जालंधर जिले में शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. इस दौरान शराब ठेकों के अलावा होटल, रेस्टोरेंट में भी शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. वहीं बिना लाइसेंस शराब की स्टोरेज पर आबकारी विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
चुनाव प्रचार में दिग्गजों ने झोंकी ताकत
चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली-बसपा गठबंधन सभी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी और तरफ से शनिवार को रोड शो निकाला गया, इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पंजाब प्रभारी और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल नजर आए. रोड शो के जरिए बीजेपी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया.
सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा दावा
आम आदमी पार्टी ने भी शनिवार को रोड शो निकाला. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप संयोजक व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान आप प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के लिए वोट मांगे. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि इस बार जालंधर से आम आदमी पार्टी का एमपी लोकसभा में जाएगा. अगली साल जब काम अच्छा करके दिखाएंगे तो 13 के 13 एमपी पंजाब से लोकसभा में जाएंगे.