Punjab Politics: सीएम मान ने जालंधर को खेल राजधानी बनाने का किया वादा तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बड़ी बात
Jalandhar Bypoll: जालंधर लोकसभा उपचुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. 8 मई को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई है.
![Punjab Politics: सीएम मान ने जालंधर को खेल राजधानी बनाने का किया वादा तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बड़ी बात Jalandhar Bypoll: CM Mann promised to make Jalandhar a 'sports capital' Union Minister Anurag Thakur taunted Punjab Politics: सीएम मान ने जालंधर को खेल राजधानी बनाने का किया वादा तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/515f30223c7e26b893dfd8c7fa934b141683435726627623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के प्रचार में अब सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार को सीएम भगवंत मान और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी-अपनी तरफ से पंजाब की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने की वादे किए. सीएम मान ने कहा कि पुरानी सरकारों में उदासीनता का शिकार हुई खेल इंडस्ट्री को हम विश्वस्तीय पहचान दिलाएंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि पंजाब की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की ख्याति पूरे देश और दुनिया में है, हम इसे और विस्तार देने व प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
'खेल सामान की राजधानी बनेगी जालंधर'
आपको बता दें कि विधानसभा हल्का वेस्ट में खेल सामान बनाने वाले कारखाने जालंधर की आर्थिकता की रीढ़ ऐसे है. यहां रग्बी की बॉल बनाई जाती है, जिसे विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जाता है. इसी रग्बी की बॉल से भरे कंटेनर को रवाना करने के लिए सीएम मान पहुंचे. इस दौरान सीएम मान ने कहा कि चाहे ये खेल पंजाब में लोकप्रिय नहीं है लेकिन विदेशों में इसे खेलने के लिए जालंधर से बॉल बनाकर भेजे जा रहे है. उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों में उदासीनता का शिकार हुई खेल इंडस्ट्री को हमारी सरकार विश्वस्तीय पहचान दिलाएगी. जालंधर को खेल सामान की राजधानी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
गलत नीतियों से नशे की गिरफ्त में पंजाब
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी जालंधर लोकसभा उपचुनाव के प्रचार में काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के निशाने पर हैं. शनिवार को ठाकुर ने ट्वीट कर एक बार फिर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा उन्होंने लिखा पंजाब के स्पोर्ट्स इंडस्ट्री का भाजपा को पूर्ण समर्थन व अपार सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद. जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आज स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों में विश्वास जताया है. आज कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की ग़लत नीतियों के चलते पंजाब नशे की गिरफ़्त में है जिसे दूर करने में खेल अपनी अहम भूमिका निभा सकता है. पंजाब की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की ख्याति पूरे देश और दुनिया में है, हम इसे और विस्तार देने व प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मंत्री ने समझाया 'सॉफ्ट पावर' का मतलब
उन्होंने आगे कहा, 'खेल देश को एकजुट करने के लिए उसके 'सॉफ्ट पावर' को भी दर्शाता है. सॉफ्ट पावर का मतलब किसी देश की वह क्षमता है जिसके माध्यम से वह बिना किसी बल प्रयोग के दूसरे देशों से अपने हितों के अनुरूप समय प्राप्त कर सकता है. ठाकुर ने कहा कि 2014 के बाद जब से देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में आई है. तब से कई क्रांतिकारी परिवर्तनों की शुरुआत हुई है.'
यह भी पढ़ें: Paramjit Singh Panjwar: आतंक के एक और अध्याय का अंत, पंजाब को दहलाने की साजिश रचने वाले परमजीत की लाहौर में हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)