Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए चल रहा चुनाव प्रचार 2 दिन बाद शांत हो जाएगा. यानि 8 मई को शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. ऐसे में आम आदमी पार्टी हो या बीजेपी, कांग्रेस या फिर बसपा-अकाली गठबंधन सभी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कभी किसी पार्टी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है तो कभी किसी दूसरी पार्टी का. रोजाना नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस ने उठाया सिद्धू मूसेवाला का मुद्दा
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक बार फिर पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्या के केस में इंसाफ ना मिलने के मुद्दा उठाया है. जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाजवा ने कहा कि आखिरी सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस क्यों ली गई थी. वहीं पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एक जनसभा के दौरान कहा कि जब उनकी सरकार थी तो मूसेवाला को 12 गैनमैन दिए गए थे, लेकिन आप सरकार ने इसे वापस तो लिया ही, साथ ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दे दी. जिसकी वजह से नौजवान बेटे का कत्ल हो गया.
आम आदमी पार्टी ने फिर दिखाया जोर
आम आदमी पार्टी ने अकाली दल के प्रदेश उप प्रधान चंदन सिंह ग्रेवाल को अपने साथ मिला लिया है. ग्रेवाल के जरिए अनूसूचित जाति के वोटरों को लुभाने की कोशिशें जारी है. इसका अकाली दल को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अकाली दल के कई बड़े नेता पहले ही दल बदल चुके है. ग्रेवाल सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान भी है, ऐसे में आप खुद को मजबूत बनाने में लगी है. दूसरी तरफ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी आज जालंधर में रोड शो कर अपनी पार्टी के उम्मीद्वार के लिए वोट मांगने वाले है.
बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन आज
बीजेपी भी जालंधर लोकसभा उपचुनाव के प्रचार में अपना पूरा दमखम झोंके हुए हैं. जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी घर-घर जाकर वोट मांग रही है, वही मनोज तिवारी की भी जांलधर में तीन जनसभाएं की गई है. वही आज बीजेपी जालंधर में बड़ा रोड शो निकालने की तैयारी में है. जिसकी भव्य तैयारियां की गई है. इस रोड शो में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होने वाले है. वहीं बीजेपी को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर का भी समर्थन मिला है, इससे बीजेपी और भी मजबूत स्थिति में आ गई है.
यह भी पढ़ें: Haryana: रेवाड़ी में 'जल्लाद' बना डायरेक्टर, लड़की का नाम पूछने पर 7वीं के छात्र को बुरी तरह पीटा