(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Bypoll: मुसीबत में फंसे मंत्री जी! गवर्नर के आदेश पर खुद DGP ने शुरू की जांच, वोटिंग से पहले रिपोर्ट सौंपने के आदेश
कांग्रेस विधायक खैरा द्वारा राज्यपाल पुरोहित को सौंपे गए अश्लील वीडियो के बाद पंजाब सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ये राजनीतिक कॉन्ट्रोवर्सी जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ पर भारी पड़ सकती है.
Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी में इस समय उठापटक मची हुई है. जहां मंगलवार को कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक के इस्तीफा देने की खबरें सामने आ रही थी. हालांकि सीएम भगवंत मान ने मंत्री के इस्तीफा देने से इनकार किया है. जबकि बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर दावा किया कि मंत्री लाल चंद कटारुचक ने सीएम मान को इस्तीफा सौंप दिया है. मामले को लेकर राजनीतिक हलचल मची हुई है, जालंधर लोकसभा उपचुनाव की तारीख भी नजदीक आ रही है ऐसे में ये कॉन्ट्रोवर्सी ‘आप’ पर भारी पड़ सकती है.
कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपे वीडियो
आपको बता दें कि सोमवार को कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान खैरा ने राज्यपाल को दो अश्लील वीडियो सौंपे गए थे. जिसको लेकर कहा जा रहा है कि ये वीडियो पंजाब सरकार के किसी मंत्री के है, हालांकि इस बारे में अभी तक कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की तरफ से किसी का नाम नहीं लिया गया है.
डीजीपी को सौंपी जांच की जिम्मेदारी
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चंडीगढ़ के डीजीपी को राज्य के एक मंत्री के ‘‘आपत्तिजनक’’ वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए कहा गया है. खैरा की तरफ से राज्यपाल को इन ‘‘आपत्तिजनक’’ वीडियो की फोरेंसिक जांच की मांग के साथ-साथ वीडियो सही पाने पर मंत्री को पद से हटाने की मांग की गई थी. जिसके बाद राज्यपाल पुरोहित ने यह कदम उठाया है. सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की जांच के लिए इसे चंडीगढ़ के डीजीपी को भेज दिया है.
CM मान ने विपक्षियों पर साधा निशाना
वीडियो को लेकर पंजाब सरकार पर सवाल उठाने पर कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को सीएम मान ने एक सोच वाला बताया है. सीएम मान ने कहा कि इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए आपस में बातचीत कर निजी हमले कर रहे है.
यह भी पढ़ें: Haryana Government: अब सरकारी गाड़ी का निजी इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे अधिकारी, खट्टर सरकार का कड़ा फरमान