Jalandhar By Polls Result: आम आदमी पार्टी ने जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है.इस जीत के साथ ही एक बार फिर पार्टी की एंट्री लोकसभा में हो गई है. इससे पहले पार्टी के पास लोकसभा में सिर्फ 1 ही सदस्य था. हालांकि साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें संगरूर से इस्तीफा देना पड़ा था. बाद में उस सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था और तब से लोकसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व शून्य था. इसके उलट राज्यसभा में पार्टी के पास 10 सांसद थे.
जालंधर में आम आदमी पार्टी के नेता सुशील रिंकू ने प्रचंड जीत हासिल की है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा रुझानों के अनुसार, रिंकू को अब तक 3,00, 344 वोट मिले हैं, जबकि करमजीत कौर को 2,42, 372वोट मिले हैं. अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर आश्वस्त आप समर्थकों ने इस सीट पर अन्य उम्मीदवारों पर रिंकू की बढ़त का जश्न मनाया.
जीत के बाद सीएम केजरीवाल और सीएम मान ने की मुलाकात
इस सीट के लिए उपचुनाव 10 मई को हुआ था. मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई. कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के जनवरी में निधन के कारण यह सीट खाली हो गई थी. उपचुनाव में 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिसमें 54.70 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 के लोकसभा चुनावों में दर्ज 63.04 प्रतिशत से काफी कम मतदान है.
उधर, जीत की खुशी में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल को बधाई देने के लिए पहुंचे हैं. दोनों की पहली तस्वीर सामने आई है. जिसमें वो एक-दूसरे को गले लगाकर जीत की बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं.