Jalandhar Lok Sabha Bypoll: बुधवार को जालंधर लोकसभा उपचुनाव से पहले पूरे पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सुनिश्चित किया जा सके. सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस महानिरीक्षक  (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में असामाजित तत्वों पर नजर रखने के लिए राज्य भर में विशेष नाके स्थापित करें और गश्त बढ़ाएं.


'बिना तलाशी के किसी को भी राज्य में एंट्री न मिले'
उन्होंने आगे कहा कि  सीमावर्ती जिलों के एसएसपी को अंतर-राज्यीय नाके लगाकर सीमाओं को सील करने और पूरी तरह से जांच और तलाशी के बिना किसी को भी राज्य में प्रवेश नहीं करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि गश्त बढ़ाने ते अलावा पंजाब पुलिस के जवान अर्धसैनिक बलों के साथ विशेष रूप से  संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों  में विश्वास जगाने के उद्देश्य से नियमित फ्लैग मार्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा.


अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस चला रही अभियान
विशेष डीजीपी ने कहा कि हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के पंजाब पुलिस के गौरवशाली इतिहास को कायम रखेंगे. मालूम हो कि पंजाब पुलिस ने  शनिवार को अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने और नकली शराब बनाने वालों पर नजर रखने के उद्देश्य से एक व्यापक राज्यव्यापी अभियान शुरू किया था. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पुलिस की 306 टीमों ने 775 लोगों के 813 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जो पिछले दो सालों में आबकारी अधिनियम के तहत तीन मामलों में संलिप्त पाए गए थे. जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए सोमवार शाम को चुनाव प्रचार अभियान थम गया. इस सीट पर 10 मई को चुनाव होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे.


यह भी पढ़ें: Punjab: लुधियाना में गैंगस्टर सुखा बरेवालिया की गोली मारकर हत्या, कई मामलों में था आरोपी