Punjab Bypoll: शिरोमणि अकाली दल और बसपा की अहम बैठक आज, जालंधर लोकसभा सीट के उम्मीदवार की हो सकती है घोषणा
Jalandhar Bypoll: शिरोमणि अकाली दल और बसपा की आज दोपहर 3 बजे एक अहम बैठक होने वाली है. बैठक के बाद जालंधर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जा सकती है.
Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर पंजाब की सभी राजनीतिक पार्टियां शिद्दत से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. कांग्रेस, बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी सभी अपनी जीत के दावे कर रही है. इनके अलावा शिरोमणि अकाली दल भी पहले ही घोषणा कर चुका है कि वो जालंधर लोकसभा उपचुनाव बसपा के साथ मिलकर लड़ने वाला है. इसी क्रम में बढ़ते हुए आज दोपहर 3 बजे शिरोमणि अकाली दल और बसपा एक बैठक करने जा रहे हैं. संभावना है कि इस बैठक के बाद जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा की जा सकती है.
शिअद की कोर कमेटी बैठक में हुआ था फैसला
1 अप्रैल को हुई शिरोमणि अकाली दल और बसपा की बैठक में साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी. जिसमें कहा गया था कि शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को जालंधर चुनाव के लिए उम्मीदवार चुनने कता अधिकार दिया गया है. पार्टी की तरफ से कहा गया था कि चुनाव शांति, सदभावना और कमजोर वर्ग के लोगों को हक दिलाने के नाम पर लड़ा जाएगा.
कांग्रेस और AAP कर चुकी है उम्मीदवार की घोषणा
आपको बता दें कि जालंधर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस से जालंधर सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन हो गया था. उनके निधन के बाद जालंधर लोकसभा सीट खाली हो गई. कांग्रेस ने इस सीट पर अपनी दावेदारी बरकरार रखने की सोच से दिवंगत संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को टिकट दिया. वहीं अगर आम आदमी पार्टी की बात करें तो कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक सुशील रिंकू को चुनाव मैदान में उतारा गया है. पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने सुशील रिंकू को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: बैसाखी से पहले पंजाब में अलर्ट, अकाल तख्त जत्थेदार बोले- 'दहशत पैदा करने का प्रयास कर रही सरकार'