Jalandhar By-Election: आप में शामिल होने का कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील रिंकू को बड़ा तोहफा मिला है. सत्तारूढ़ आप में शामिल होने के एक दिन बाद की पार्टी ने सुशील को आगामी जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि जालंधर संसदीय सीट पर 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को परिणाम घोषित होंगे. बता दें कि कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस ने दिवंगत संतोख चौधरी की पत्नी को करमजीत कौर को उपचुनाव के लिए टिकट दिया है. कांग्रेस को उम्मीद है कि पार्टी को यहां से सहानुभूति वोट मिल सकते हैं.
रिंकू बुधवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी AAP) में शामिल हुए थे. पंजाब सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को एक ट्वीट कर सुशील रिंकू को जालंधर उपचुनाव के लिए आप का उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी दी.
Amritpal Singh: कल आत्मसमर्पण करेगा अमृतपाल! अकाल तख्त चीफ ने बुलाई 'विशेष सभा'
कौन हैं सुशील रिंकू?
सुशील रिंकू जालंधर पश्चिम से कांग्रेस विधायक थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें आप की शीतल अंगुरल ने 4,200 वोटों के अंतर से हराया था. कांग्रेस ने बुधवार को रिंकू को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
बता दें कि इस सीट से कांग्रेस नेता संतोख सिंह चौधरी सांसद थे. जनवरी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के दौरान उनका 76 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, तभी से यह सीट खाली है.
कांग्रेस और आप दोनों के लिए महत्वपूरण होगा यह चुनाव
बता दें कि जालंधर उपचुनाव आप और कांग्रेस दोनों के लिए ही नाक का सवाल बन चुका है. यह सीट अब तक कांग्रेस के पास थी. वहीं सत्तारूढ़ आप को 2022 के विधानसभा चुनाव में 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीट मिली थी लेकिन कुछ महीने बाद संगरूर लोकसभा उपचुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.