Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जोरों पर है. जहां अब चुनाव प्रचार के केवल 2 दिन बचे है. ऐसे में राजनीतिक कोई भी राजनीतिक पार्टी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने भी जालंधर में डेरा जमाया हुआ है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दौरान कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की रणनीति और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है.
‘राम को काल्पनिक मान सकती है’
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस राम को भी काल्पनिक मान सकती है और बजरंग बली पर भी टिप्पणी कर सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केरला स्टोरी की सच्चाई का भी विरोध करती है. ऐसी मानसिकता केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए दिखती है. ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहती हैं और बाटला हाउस के आरोपी आतंकवादी के लिए रोती है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया पीएम मोदी के प्रबंधन को मानती है और कांग्रेस हमेशा उसपर सवाल उठाती है.
'केजरीवाल पर भी साधा निशाना'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल से ज्यादा भ्रष्ट कोई नहीं है. जो आम आदमी पार्टी बड़ी-बड़ी बातें करते है उस पार्टी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शराब के भ्रष्टाचार में जेल में बंद है.
पहलवानों के मुद्दे पर दिया बयान
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से FIR दर्ज कर ली गई है. निष्पक्ष जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा.