Hardeep Puri On BJP-SAD Alliance: पंजाब (Punjab) में जालंधर उपचुनाव (Jalandhar Bypoll) के प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि राज्य में बीजेपी और अकाली दल में कोई गठबंधन नहीं होगा. अकाली दल ने हमारे किसी लीडर को खड़े नही होने दिया. 13 महीने पहले जो चुनाव हुआ, इसमें सबको नुकसान हुआ और वोटर ने सभी को जवाब दिया. हम अकाली दल के साथ थे तो हमारा भी नुकसान हुआ. इस दौरान उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी हमला बोला.


हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "पंजाब में आपने देखा किस तरह से मंत्री इनके क्या-क्या काम कर रहे हैं, जो पहले नशे का काम था, वो और बढ़ चुका है. दिल्ली के दो पूर्व मंत्री जेल के अंदर हैं और लालचंद कटारिया का मामला आपको पता है जिस तरीके से इनका रोड शो हुआ, उसमें लोग नहीं गए, इससे आपको समझ लग जाएगी, क्योंकि 13 महीने कैसे रहे हैं, अब वोटर को एक चीज समझ लग चुकी है, अगर नशा मुक्ति चाहते हो तो केवल बीजेपी कर सकती है."


'हम अपने पांव पर खड़े हो रहे हैं'


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह तो केवल ट्रेलर है 2024 के लिए और 2027 के लिए, इसको हम जीते, अब हम अपने पांव पर खड़े हो रहे हैं. हम गांव में जा रहे हैं. हमारा स्वागत हो रहा है और गठबंधन का जो नुकसान हुआ था, उसकी हमने भरपाई की है. पीएम मोदी का जो विजन है, देश के लिए उसको लोग पसंद कर रहे हैं, जो पंजाब पहले दूसरे-चौथे नंबर पर होता था, वह आज इतना पीछे जा चुका है कि अब और पीछे जाने के लिए कोई राज्य बचा नहीं और बिल्कुल आखिरी कतार में आज पंजाब खड़ा नजर आ रहा है.


'नशे और दूसरी प्रॉब्लम में खोया हुआ पंजाब'


पुरी ने कहा कि पंजाब के लोग मेहनती हैं. पंजाब के लोगों ने हमेशा मेहनत करके राज्य को आगे लेकर गए हैं, लेकिन इन्होंने उसका कदर नहीं किया. पंजाब नशे और दूसरी प्रॉब्लम में खोया हुआ है, जिससे निकलना जरूरी है, जिस तरीके से देश आगे बढ़ रहा है लेकिन पंजाब वैसे आगे नहीं बढ़ रहा है, जहां अगर बीजेपी की सरकार आती है तो यहां सब कुछ सही किया जाएगा.


बीजेपी में बहुत से लोग आ रहे हैं- पुरी


हरदीप पुरी ने आगे कहा कि बीजेपी में बहुत से लोग आ रहे हैं जो बीजेपी की धारा को पसंद करते हैं. आज अलग-अलग पार्टियों से लोग बीजेपी में आ रहे हैं लेकिन बीजेपी से कोई किसी और पार्टी में नहीं जा रहा है, क्योंकि लोगों को लग रहा है कि बीजेपी ही एक अच्छा विकल्प है. जब भी कोई बीजेपी में आता है तो वह बीजेपी के अनुसार ही काम करता है वैसे ही चलता है. हमारे पास तो कितने लोगों की लाइन लगी हुई है. कांग्रेसी के बड़े-बड़े लीडर हमारी पार्टी में आए हैं, बीजेपी ऐसी पार्टी है जिस को लगता है कि आगे बढ़ रही है.


'अकाली दल ने हमारे किसी लीडर को खड़े नही होने दिया'


उन्होंने कहा कि जब हमारा अकाली दल के साथ अलायंस था तो उन्होंने हमें सिर्फ 23 सीटें दीं, जबकि 50 सीटें देना जरूरी था. हमको केवल शहरी सीटें देती थीं, इसलिए लोगों को लगता था कि यह केवल शहरी पार्टी है लेकिन अब आप देखना हमारा गांव में भी अच्छा आधार है क्योंकि जब हम गांव में जाते हैं तो हमारा स्वागत होता है, इन्होंने हमारे किसी लीडर को खड़े नही होने दिया.


पुरी बोले- राज्य सरकार हमारी स्कीम का लाभ उठाने में नाकामयाब 


मंत्री पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार की ऐसी बहुत सी स्कीम है, जिनका लाभ स्टेट सरकार नहीं उठा रही है. केवल केंद्र इसमें कुछ नहीं कर सकता. स्टेट गवर्नमेंट को हमारे साथ मिलकर चलना होता है, लेकिन स्टेट गवर्नमेंट हमारी स्कीम का लाभ उठाने में नाकामयाब रही है और यही एक वजह है कि जालंधर का विकास नहीं हो पाया. कांग्रेस के समय जब पेट्रोल सस्ती की बात करते हैं तो इन्होंने बहुत से बॉन्ड पेट्रोल के किए थे, जिनकी वजह से आज हमको वह कर्ज वापस करना पड़ रहा है. दोगुना कर्ज हो चुका है जो हमको वापस करना पड़ रहा है. यह वही बात है कि दादा ने कर्ज लिया और पोते को वापस करना पड़ रहा है जो हमारे लिए एक बड़ा मुश्किल से काम हो रहा है.


केंद्रीय मंत्री ने और क्या कहा?


हरदीप पुरी ने यहा भी कहा कि जो लोग कहते हैं उस समय पेट्रोल सस्ता था, वह गलत बयानबाजी करते हैं. इन्होंने देश का नुकसान किया लेकिन आज बिल्कुल सही तरीके से देश चल रहा है और हमने केंद्र की ओर से एससाइज के रेट कम किए, लेकिन स्टेट गवर्नमेंट में एकसाइज के रेट कम नहीं किए. दिल्ली में जो पहलवानों का धरना चल रहा है उनकी जो मांग थी एफआईआर दर्ज की जाए, वह हो चुकी है लेकिन अब इस धरने में बहुत से राजनीतिक लोग हो चुके हैं और यही एक कारण है जिसकी वजह से यह मामला उठ नहीं रहा.


ये भी पढ़ें- Jalandhar Bypoll: हार से घबरा गई है AAP, सिद्धू मूसेवाला के पिता को पुलिस से दिलवा रही है धमकी, वडिंग ने लगाए आरोप