Punjab News: पंजाब के जालंधर जिला के फिलोर में लडोवाल टोल प्लाजा के एंप्लॉयज की गाड़ी को लाखों की लूट का मामला सामने आया है. सोमवार को लूट की इस घटना में लुटेरों ने लडोवाल टोल प्लाजा के एंप्लॉयज की गाड़ी को चारों तरफ से घेरकर करीब 23 लाख 50 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गई. जालंधर पुलिस पूरे सब डिवीजन में हाई अलर्ट जारी कर लुटेरों को दबोचने की मुहिम में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक जालंधर लडोवाल टोल प्लाजा का एंप्लॉय अपनी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर फिल्लौर बैंक में नकदी जमा करवाने जा रहा था। इसी बीच लुटेरों की 2 गाड़ियां, जिनमें से एक गाड़ी मैनेजर की गाड़ी के आगे थी जबकि दूसरी उसके पीछे लग गई। मौका ताड़कर लुटेरों ने पैसा जमा करने के लिए बैंक पहुंचने से पहले लूट की घटना को अंजाम देंकर मौके से फरार हो गए.
5 साल पहले भी हुई थी कैश लूट की घटना
बता दें कि पांच साल पहले भी जालंधर लाडोवाल टोल प्लाजा पर बदमाशों ने शाम के समय लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस समय 15-20 नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों टोल प्लाजा के चार बूथों के शीशे तोड़ दिए और एक कर्मचारी को घायल कर दिया था. नकाबपोश लुटेरों ने तेजधार हथियार और डंडों हमला बोला था. इससे डरकर टोल प्लाजा कर्मी जान बचाकर भाग गए थे. उस समय बताया गया था कि लुटेरे करीब 40 से 50 लाख रुपये टोल प्लाजा से लूटकर फरार हो गए थे. इस घटना में एक टोल प्लाजा कर्मचारी रमण घायल हो गया था. इस बार लुटेरों ने टोल प्लाजा पर हमला बोलने के बदले कैश जमा कराने जा रहे वैन को अपने कब्जे लेकर जूट की घटना को अंजाम दिया.