यू-ट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड अटैक मामले में ASI के बेटे समेत दो और आरोपी गिरफ्तार, जानें- पूरा मामला
Jalandhar Grenade Attack Case: जालंधर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने एएसआई के बेटे सहित 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले 5 आरोपी पकड़े गए थे.

Jalandhar Grenade Attack News: जालंधर में यू-ट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी पुलिस विभाग के ASI का 21 वर्षीय बेटा है. इसे लेकर आज यानी शनिवार (22 मार्च) को जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह जानकारी साझा कर सकते हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तार जालंधर देहात पुलिस के सीआईए स्टाफ की ओर से की गई है.
इससे पहले पुलिस की ओर से एनकाउंटर के बाद महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें दो मुख्यारोपी थे और 3 जिन्होंने लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था. साथ ही गिरफ्तार महिला ने अपने घर पर फेंका जाने वाला ग्रेनेड छिपाया था. दोनों एनकाउंटर पुलिस की ओर से 15 घंटे के अंतराल में किए गए थे.
बीते दिन पहला एनकाउंटर जहां आरोपियों ने वारदात की, उसी के साथ किया गया. वहीं, दूसरा एनकाउंटर पुलिस ने आदमपुर के गांव चुड़वाली के पास किया था. दोनों एनकाउंटरों में बदमाश जख्मी हुए थे. दूसरे एनकाउंटर के बाद मुख्यारोपी के साथ दो अन्य साथी और एक महिला भी गिरफ्तार की गई थी.
हरियाणा के हार्दिक कंबोज ने फेंका था ग्रेनेड
बता दें कि रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमला करने का मुख्यारोपी हरियाणा यमुनानगर का रहने वाला हार्दिक कंजोब है, जिसे उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया था. जब पुलिस जालंधर में उससे हथियार रिकवर करवाने पहुंचे तो उसने उक्त हथियार से गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में वह जख्मी हो गया था. हार्दिक इस केस का मुख्यारोपी था. जिसने रोजर संधू के घर ग्रेनेड फेंका था.
हार्दिक की पूछताछ के बाद अमितप्रीत सिंह निवासी कपूरथला को गिरफ्तार किया था. अमितप्रीत सिंह की गिरफ्तारी हिमाचल प्रदेश से की गई थी. दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया था. आरोपियों के साथ एक महिला भी थी, जोकि पुलिस हिरासत में ली गई थी.
आरोपी अमितप्रीत सिंह ने गाड़ी से उतर कर भागने की कोशिश की थी. जिसके चलते पुलिस को गोली चलानी पड़ी. गिरफ्तार महिला की पहचान लक्ष्मी निवासी खांबड़ा और अमित के दो अन्य साथियों की पहचान धीरज और पांडेय के रूप में हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

